SRH vs RCB: आरसीबी की IPL 2024 में दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हराया, कैमरन ग्रीन ने बल्ले और गेंद से किया कमाल

SRH vs RCB IPL 2024: इस मैच में आरसीबी ने पहले विरोधी टीम को 208 रनों का लक्ष्य दिया इसके बाद उसे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रनों पर रोका और अपनी टीम की 35 रनों से जीत सुनिश्चित की।   

By रुस्तम राणा | Published: April 25, 2024 11:16 PM2024-04-25T23:16:16+5:302024-04-25T23:33:52+5:30

SRH vs RCB RCB's second win in IPL 2024, beat Sunrisers Hyderabad by 35 runs | SRH vs RCB: आरसीबी की IPL 2024 में दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हराया, कैमरन ग्रीन ने बल्ले और गेंद से किया कमाल

SRH vs RCB: आरसीबी की IPL 2024 में दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हराया, कैमरन ग्रीन ने बल्ले और गेंद से किया कमाल

googleNewsNext
Highlightsइस मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखाजवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकीआरसीबी के लिए कैमरन ग्रीन ने बल्ले (नाबाद 37 रन) और गेंद (12/2) से शानदार प्रदर्शन किया

SRH vs RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को आईपीएल 2024 में अपना दूसरा मैच जीता। आरसीबी की यह जीत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 35 रन से आई। इस मुकाबले से पहले अंक तालिका में सबसे नीचे काबिज आरसीबी 4 अंक के साथ अभी भी सबसे अंतिम पायदान पर बनी हुई है। आरसीबी की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बल्ले (नाबाद 37 रन) और गेंद (12/2) से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। आरसीबी ने पहले विरोधी टीम को 208 रनों का लक्ष्य दिया इसके बाद उसे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रनों पर रोका और अपनी टीम की 35 रनों से जीत सुनिश्चित की।  

एसआरएच की तरफ से शहबाज अहमद ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली और वह टीम के लिए अंत तक डटे रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान पैट कमिंस ने 31-31 रन जोड़े। इस मुकाबले में सनराइजर्स की बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम आरसीबी के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से ढह गया। पहला ओवर डाल रहे विल जैक्स ने आखिरी गेंद पर ट्रैविस हैड को 1 रन पर आउट किया।

इसके बाद यश दयाल ने अभिषेक शर्मा को चौथे ओवर में पवेलियन भेजने का काम किया। अगले ही ओवर में तीसरे क्रम के बल्लेबाज मार्करम और क्लासेन दोनों स्वनिल सिंह के शिकार हुए, जिससे एसआरएच पूरी तरह तरह दबाव में आ गई। आरसीबी की तरफ से कैमरन ग्रीन ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। कर्ण शर्मा और स्वनिल को भी दो-दो सफलताएं हासिल हुईं। 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने रजत पाटीदार और विराट कोहली के अर्धशतकों से एसआरएच के खिलाफ सात विकेट पर 206 रन बनाए थे। कोहली ने 43 गेंद में 51 रन और पाटीदार ने 20 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 20 गेंद में नाबाद 37 रन का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने तीन जबकि टी नटराजन ने दो विकेट हासिल किये। वहीं मयंक मार्कंडे ने एक विकेट झटका। 

Open in app