GT vs CSK: शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ऐतिहासिक साझेदारी, दोनों खिलाड़ियों ने ठोकी सेंचुरी

शुभमन गिल ने 25 गेंद में आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। सुदर्शन ने भी पचासा जड़ा। लेकिन दोनों यहीं नहीं रुके। गिल ने 50 गेंदों में शतक जडा। ये आईपीएल के इतिहास का 100वां शतक था। दोनों ने द्विशतकीय साझेदारी भी की। साई सुदर्शन ने भी 50 गेंदों में शतक जड़ा।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 10, 2024 08:58 PM2024-05-10T20:58:05+5:302024-05-10T21:02:43+5:30

GT vs CSK Historic partnership of Shubman Gill and Sai Sudarshan century ipl 2024 | GT vs CSK: शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ऐतिहासिक साझेदारी, दोनों खिलाड़ियों ने ठोकी सेंचुरी

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ऐतिहासिक साझेदारी

googleNewsNext
Highlightsशुभमन गिल ने 25 गेंद में आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक लगायाये आईपीएल के इतिहास का 100वां शतक था साई सुदर्शन ने भी 50 गेंदों में शतक जड़ा

GT vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सीएसके की शुरुआती एकादश में रचिन रविंद्र की वापसी हुई है तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने मैथ्यू वेड और कार्तिक त्यागी को टीम में शामिल किया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने धमाकेदार शुरुआत की और इस सीजन की सबसे बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी की। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने 25 गेंद में आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। सुदर्शन ने भी पचासा जड़ा। लेकिन दोनों यहीं नहीं रुके। गिल ने 50 गेंदों में शतक जडा। ये आईपीएल के इतिहास का 100वां शतक था। दोनों ने द्विशतकीय साझेदारी भी की। साई सुदर्शन ने भी 50 गेंदों में शतक जड़ा। ये आईपीएल का उनका पहला शतक था। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।

Open in app