Stock Market IPO: लो जी हो जाओ तैयार, ये कंपनी ला रही आईपीओ, जानें क्या है...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2024 02:59 PM2024-05-22T14:59:29+5:302024-05-22T15:09:13+5:30

Stock Market IPO: आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, गुरुग्राम स्थित ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी का प्रस्तावित आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6.66 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा।

Stock Market IPO Travenews Technology, Bansal Wire Industries get approval from SEBI to launch IPO | Stock Market IPO: लो जी हो जाओ तैयार, ये कंपनी ला रही आईपीओ, जानें क्या है...

Stock Market IPO: लो जी हो जाओ तैयार, ये कंपनी ला रही आईपीओ, जानें क्या है...

Highlightsबंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 745 करोड़ रुपये के ताजा शेयर शामिल होंगे।सेबी ने 16 मई को बिना कोई कारण बताए वासुकी ग्लोबल इंडस्ट्रीज के आईपीओ दस्तावेज वापस कर दिए।रघुवीर एक्ज़िम लिमिटेड ने 13 मई को अपने आईपीओ दस्तावेज खुद वापस ले लिए, अप्रैल में दाखिल किया गया था।

Stock Market IPO: ट्रैवल बुकिंग मंच इक्सिगो का संचालन करने वाली ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड और स्टील वायर विनिर्माता बंसल वायर इंडस्ट्रीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष फरवरी और मार्च में दोनों कंपनियों ने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। उन्हें 14-17 मई को इसके लिए मंजूरी मिली। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, गुरुग्राम स्थित ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी का प्रस्तावित आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6.66 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा।

वहीं बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 745 करोड़ रुपये के ताजा शेयर शामिल होंगे। इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है। इसके अलावा सेबी ने 16 मई को बिना कोई कारण बताए वासुकी ग्लोबल इंडस्ट्रीज के आईपीओ दस्तावेज वापस कर दिए। कंपनी ने पिछले महीने दस्तावेज दाखिल किए थे। रघुवीर एक्ज़िम लिमिटेड ने 13 मई को अपने आईपीओ दस्तावेज खुद वापस ले लिए, अप्रैल में दाखिल किया गया था।

Web Title: Stock Market IPO Travenews Technology, Bansal Wire Industries get approval from SEBI to launch IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे