जिम्बाब्वे को चीन से सिनोफार्म टीके की पहली खेप मिली

By भाषा | Updated: February 15, 2021 12:27 IST2021-02-15T12:27:18+5:302021-02-15T12:27:18+5:30

Zimbabwe receives first shipment of Sinopharm vaccine from China | जिम्बाब्वे को चीन से सिनोफार्म टीके की पहली खेप मिली

जिम्बाब्वे को चीन से सिनोफार्म टीके की पहली खेप मिली

हरारे, 15 फरवरी (एपी) जिम्बाब्वे को चीन के कोविड-19 रोधी टीके सिनोफार्म की 200,000 खुराक मिली है। एयर जिम्बाब्वे का विमान टीके की पहली खेप चीन से लेकर सोमवार तड़के देश पहुंचा।

मिस्र और इक्वेटोरियल गिनी के बाद अफ्रीका में चीन की यह टीके की पहली खेपों में से एक है।

देश की सरकारी मीडिया के अनुसार, पहली खेप में सिनोफार्म टीका इस दक्षिणी अफ्रीकी देश को चीन से दान में मिला है। राष्ट्रपति एमर्सन मनानगाग्वा सरकार ने सिनोफार्म टीके की अतिरिक्त 600,000 खुराक की खरीद की है और यह खेप अगले महीने की शुरुआत में इस देश को मिलने की उम्मीद है।

सरकार की ओर से जारी टीकाकरण योजना में बताया गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों और सीमा चौकियों पर तैनात आव्रजन कर्मियों को सबसे पहले प्राथमिकता दी गई है।

जिम्बाब्वे 2003 के बाद से सहायता के लिए चीन और रूस की ओर देखता है क्योंकि पश्चिमी देशों ने तत्कालीन राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे पर लगे मानवाधिकारों के उल्लंघन और चुनाव में धांधली के आरोपों के मद्देनजर उसपर प्रतिबंध लगाए थे। मुगाबे के बाद मनानगाग्वा भी चीन और रूस से करीबी संबंध बरकार रखे हुए हैं क्योंकि पश्चिमी देशों ने उन्हें भी दमनकारी बताते हुए प्रतिबंधों को बरकरार रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zimbabwe receives first shipment of Sinopharm vaccine from China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे