World Cup Football 2026 Qualifiers: 12 मैचों में 25 अंक लेकर शीर्ष पर अर्जेंटीना, पेरू को 1-0 से हराया,  ब्राजील-उरूग्वे से 1-1 से ड्रॉ खेला, वेनेजुएला, चिली और पेरू का सपना टूटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 17:05 IST2024-11-20T17:04:13+5:302024-11-20T17:05:06+5:30

World Cup Football 2026 Qualifiers: अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 12 मैचों में 25 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि उरूग्वे उससे पांच अंक पीछे दूसरे स्थान पर है ।

World Cup Football 2026 Qualifiers Argentina top with 25 points from 12 matches beat Peru 1-0 drew 1-1 with Brazil-Uruguay Venezuela, Chile and Peru out | World Cup Football 2026 Qualifiers: 12 मैचों में 25 अंक लेकर शीर्ष पर अर्जेंटीना, पेरू को 1-0 से हराया,  ब्राजील-उरूग्वे से 1-1 से ड्रॉ खेला, वेनेजुएला, चिली और पेरू का सपना टूटा

file photo

Highlightsइक्वाडोर और कोलंबिया के 19 अंक हैं। ब्राजील 18 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।पराग्वे उससे दो अंक पीछे है ।

World Cup Football 2026 Qualifiers: लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर अर्जेंटीना ने विश्व कप फुटबॉल 2026 दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में पेरू को 1 . 0 से हराकर क्वालीफिकेशन की ओर अगला कदम बढा दिया । वहीं ब्राजील ने सल्वाडोर में उरूग्वे से 1 . 1 से ड्रॉ खेला । उरूग्वे के लिये फेडरिको वाल्वेर्डे ने पहला गोल दागा जबकि गेरसन ने ब्राजील के लिये बराबरी का गोल किया । अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 12 मैचों में 25 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि उरूग्वे उससे पांच अंक पीछे दूसरे स्थान पर है ।

इक्वाडोर और कोलंबिया के 19 अंक हैं । ब्राजील 18 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि पराग्वे उससे दो अंक पीछे है । दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग दौर से छह टीमें विश्व कप में जगह बनायेंगी । सातवें नंबर की टीम बोलिविया अंतरराष्ट्रीय प्लेआफ खेलेंगी जबकि वेनेजुएला (12), चिली (नौ) और पेरू (सात) क्वालीफाइंग दौड़ से बाहर हैं । दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर अगले दौर के मुकाबले मार्च में होंगे ।

विश्व कप एशियाई क्वालीफायर : जापान क्वालीफिकेशन के करीब, इंडोनेशिया से हारा सउदी अरब

चीन को 3 . 1 से हराकर जापान लगातार आठवीं बार विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया है जबकि उससे नौ अंक पीछे दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया ने एशियाई क्वालीफाइंग दौर में बहरीन से 2 . 2 से ड्रॉ खेला । चीन को सितंबर में अपनी धरती पर 7 . 0 से हराने के बावजूद जापान को इस मैच में पहला गोल करने में 39 मिनट लगे ।

कोकी ओगावा ने हेडर पर यह गोल दागा जबकि दूसरा गोल को इताकूरा ने किया । चीन के लिये लिन लियांगमेन ने दूसरे हाफ में गोल किया लेकिन ओगावा ने इसके तुरंत बाद दूसरा गोल दाग दिया । जापान के छह मैचों में 16 अंक है जबकि ग्रुप सी के चार मैच बाकी है । आस्ट्रेलिया सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है ।

इंडोनेशिया ने जकार्ता में खेले गए मैच में मार्शेलिनो फर्डिनन के दो गोल के दम पर सउदी अरब को 2 . 0 से हराया । आखिरी बार इंडोनेशिया ने 1938 में विश्व कप खेला था । ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया ने फलस्तीन से 1 . 1 से ड्रॉ खेला लेकिन इसके बावजूद वह 14 अंक लेकर शीर्ष पर है । इराक तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर है । ग्रुप ए में ईरान ने किर्गीस्तान को 3 . 2 से हराया । ईरान 16 अंक लेकर शीर्ष पर और उजबेकिस्तान तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर है ।

Web Title: World Cup Football 2026 Qualifiers Argentina top with 25 points from 12 matches beat Peru 1-0 drew 1-1 with Brazil-Uruguay Venezuela, Chile and Peru out

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे