पत्नी ने पति को पानी में मिलाकर पिलाई आंख में डालने वाली दवा, मौत, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: January 17, 2020 13:06 IST2020-01-17T13:06:19+5:302020-01-17T13:06:19+5:30

अभियोजकों के अनुसार, यॉर्क काउंटी के जासूसों ने बताया कि लाना क्लेटन ने अपने पति स्टीवन क्लेटन को विजाइन (आंखों में डालने वाली दवा) मिला हुआ पानी पिलाने की बात स्वीकार की। उसने जुलाई 2018 में तीन दिन तक अपने पति को यह पानी पिलाया और आखिरकार जहर से उसकी मौत हो गई।

Wife mixes her husband with water and gives him eye drops, husband dies, learn complete matter | पत्नी ने पति को पानी में मिलाकर पिलाई आंख में डालने वाली दवा, मौत, जानें पूरा मामला

पत्नी ने पति को पानी में मिलाकर पिलाई आंख में डालने वाली दवा, मौत, जानें पूरा मामला

अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना शहर की एक महिला ने अपने पति को जहर देकर मारने का दोष स्वीकार कर दिया है। महिला ने अपने पति को आंखों में डालने वाली दवा पानी में डालकर कई दिनों तक पिलाई जिससे उसकी मौत हो गई। खबरों के अनुसार, लाना स्यू क्लेटन (53) ने हत्या करने और भोजन या दवा से छेड़छाड़ करने का दोष बृहस्पतिवार को स्वीकार कर लिया।

अभियोजकों के अनुसार, यॉर्क काउंटी के जासूसों ने बताया कि लाना क्लेटन ने अपने पति स्टीवन क्लेटन को विजाइन (आंखों में डालने वाली दवा) मिला हुआ पानी पिलाने की बात स्वीकार की। उसने जुलाई 2018 में तीन दिन तक अपने पति को यह पानी पिलाया और आखिरकार जहर से उसकी मौत हो गई।

लाना ने बताया कि उसका पति उससे अपशब्द कहता था और वह अपने पति की हत्या नहीं करना चाहती थी। उसने अदालत में कहा, ‘‘मैंने स्टीवन के पेय पदार्थ में आवेश में आकर विजाइन मिलाई लेकिन मैं बस उसे असहज महसूस कराना चाहती थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे उसकी मौत हो जाएगी।’’

अदालत में लाना के वकील ने कहा कि बचपन में उनके मुवक्किल का शोषण किया गया, एक सैन्य अड्डे पर उससे बलात्कार किया गया और वह अवसाद में भी रही। उसने अगस्त 2018 में जांच के दौरान अपने आप को मारने की भी कोशिश की। 

Web Title: Wife mixes her husband with water and gives him eye drops, husband dies, learn complete matter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे