हांगकांग ने थियानमेन स्मारक क्यों हटाया ?

By भाषा | Updated: December 23, 2021 18:10 IST2021-12-23T18:10:19+5:302021-12-23T18:10:19+5:30

Why did Hong Kong remove the Tiananmen Monument? | हांगकांग ने थियानमेन स्मारक क्यों हटाया ?

हांगकांग ने थियानमेन स्मारक क्यों हटाया ?

हांगकांग, 23 दिसंबर (एपी) रात के घुप्प अंधेरे में हुआ ये सब। हांगकांग विश्वविद्यालय के कामगारों ने ऊंचे-ऊंचे अवरोधक लगाए ताकि उस पर्दे के पीछे क्या हो रहा है किसी को इसकी खबर तक ना हो। फिर अगले कुछ घंटों में वहां दशकों से खड़े ‘पिलर ऑफ शेम’ को उन्होंने तोड़ा और बृहस्पतिवार तड़के उसके मलबे को ट्रक में डालकर वहां से निकल गए।

करीब आठ मीटर (26 फुट) ऊंचा यह शिल्प 1989 में बीजिंग के थियानमेन चौराहे पर लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ चीन के बल प्रयोग के पीड़ितों की याद में बनाया गया था।

इस शिल्प को इस तरह हटाया जाना थियानमेन चौराहे पर हुई हिंसा की घटना की यादों को जनता के दिलों-दिमाग से निकाल फेंकने की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है।

गौरतलब है कि इस घटना से पहले चीन ने हांगकांग में अपने शासन को चुनौती देने के लोकतांत्रिक प्रयासों को विफल करने की कोशिश की है।

दोनों घटनाओं को एक साथ देखें तो यह शहर की 74 लाख की आबादी के लिए कुछ अलग ही भविष्य दिखा रहा है।

पिलर ऑफ शेम क्या है ?

सिर्फ एक ‘पिलर ऑफ शेम’ नहीं है। यह डेनिश शिल्पकार जेन्स गल्शिओट द्वारा बनाए गए शिल्प की श्रृंखला है, सभी की ऊंचाई समान है और यह कांसा, तांबा और कांक्रीट से बने हैं।

इन्हें हांगकांग, मेक्सिको और ब्राजील में बनाया गया है और इनका लक्ष्य लोगों को उन शर्मनाक घटनाओं की याद दिलाते रहना है ताकि उनका दोहराव ना हो।

हांगकांग में बने इस ‘पिलर’ में थियानमेन की घटना को दर्शाया गया है । इसे 1997 में वार्षिक कैंडल लाइट मार्च के दौरान बनाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Why did Hong Kong remove the Tiananmen Monument?

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे