डब्ल्यूएचओ की टीम ने वुहान में प्रबंधकों, निवासियों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: February 4, 2021 20:33 IST2021-02-04T20:33:35+5:302021-02-04T20:33:35+5:30

WHO's team met managers, residents in Wuhan | डब्ल्यूएचओ की टीम ने वुहान में प्रबंधकों, निवासियों से मुलाकात की

डब्ल्यूएचओ की टीम ने वुहान में प्रबंधकों, निवासियों से मुलाकात की

वुहान (चीन), चार फरवरी (एपी) कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए चीन के वुहान शहर पहुंची विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कहा है कि चीनी पक्ष जांच में अच्छी तरह सहयोग कर रहा है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा से तत्काल परिणामों की उम्मीद नहीं है।

टीम ने बृहस्पतिवार को वुहान के हानयांग जिले में जियांगक्सींयुआन सामुदायिक प्रशासनिक केंद्र में प्रबंधकों और निवासियों से दो घंटे तक मुलाकात की।

डब्ल्यूएचओ की टीम में 10 देशों के विशेषज्ञ शामिल हैं जिन्होंने अस्पतालों, अनुसंधान संस्थानों और बीमारी फैलने का कारण बताए जा रहे बाजार का दौरा किया है।

प्राणि विज्ञानी तथा टीम के सदस्य पीटर डेसजेक ने बुधवार को वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान के उपनिदेशक शी जेंगली समेत प्रमुख कर्मियों के साथ हुई मुलाकातों की सराहना की।

जेंगली साल 2003 में चीन में फैले 'सार्स' की उत्पत्ति का पता लगाने के लिये डेसजेक के साथ काम कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO's team met managers, residents in Wuhan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे