WHO WAS Hudson Joseph Meek: कौन थे हडसन मीक?, 16 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2024 17:25 IST2024-12-26T17:24:36+5:302024-12-26T17:25:13+5:30

WHO WAS Hudson Joseph Meek: समाचार वेबसाइट एएल डॉट कॉम की खबर के मुताबिक कि मैकगाइवर’’, ‘‘द स्कूल डुएट’’, ‘‘द लिस्ट’’ और ‘‘द सांता कॉन’’ में अभिनय करने वाले मीक की 22 दिसंबर को वेस्टाविया हिल्स, अलबामा में मौत हो गयी।

WHO WAS Hudson Joseph Meek Baby Driver star dies 16 after tragic fall from moving car | WHO WAS Hudson Joseph Meek: कौन थे हडसन मीक?, 16 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा...

file photo

Highlightsबेहद अफसोस है कि हडसन मीक आज रात यीशु के पास चले गए।धरती पर उनकी 16 साल की उम्र बहुत कम थी।शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया।

WHO WAS Hudson Joseph Meek: फिल्म ‘‘बेबी ड्राइवर’’ में बाल कलाकार के रूप में अपना लोहा मनवाने वाले हडसन मीक की चलती गाड़ी से गिरने से मौत हो गई। वह 16 वर्ष के थे। समाचार वेबसाइट एएल डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, ‘‘मैकगाइवर’’, ‘‘द स्कूल डुएट’’, ‘‘द लिस्ट’’ और ‘‘द सांता कॉन’’ में अभिनय करने वाले मीक की 22 दिसंबर को वेस्टाविया हिल्स, अलबामा में मौत हो गयी। मीक के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘यह बताते हुए बेहद अफसोस है कि हडसन मीक आज रात यीशु के पास चले गए।

 

इस धरती पर उनकी 16 साल की उम्र बहुत कम थी, लेकिन इस समय में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया और जिन लोगों से मिले उन पर महत्वपूर्ण छाप छोड़ी।’’ वेबसाइट के अनुसार, अभिनेता को 19 दिसंबर को चलती गाड़ी से सड़क पर गिरने के कारण गंभीर चोटें आईं। मीक को अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया।

Web Title: WHO WAS Hudson Joseph Meek Baby Driver star dies 16 after tragic fall from moving car

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे