कोविड-19 में ‘बिना परीक्षण वाली’ दवाओं के इस्तेमाल को लेकर WHO ने जारी की चेतावनी, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 3.5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

By भाषा | Updated: March 24, 2020 06:33 IST2020-03-24T06:33:01+5:302020-03-24T06:33:01+5:30

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा- ‘‘बिना सही साक्ष्य के बिना परीक्षण वाली दवाओं का इस्तेमाल करने से झूठी उम्मीदें जग सकती हैं और यह लाभ के बजाए ज्यादा नुकसान कर सकती हैं और आवश्यक दवाओं की कमी हो सकती है जिनकी जरूरत अन्य बीमारियों के उपचार में होती हैं।’’

WHO issues warning on use of 'non-tested' drugs in Kovid-19 | कोविड-19 में ‘बिना परीक्षण वाली’ दवाओं के इस्तेमाल को लेकर WHO ने जारी की चेतावनी, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 3.5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

पूरी दुनिया में कम से कम तीन लाख 50 हजार 142 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, 15,873 मौतें हुई हैं

Highlightsपूरी दुनिया में कम से कम तीन लाख 50 हजार 142 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, 15,873 मौतें हुई हैंजिनमें अधिकतर मामले चीन (81,093) और इटली (63,927) में सामने आए।

जिनेवाः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को चेतावनी दी कि कोविड-19 के उपचार में बिना परीक्षण वाली दवाओं का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है और इससे झूठी उम्मीदें जग सकती हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टी. ए. गेब्रेयेसस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बिना सही साक्ष्य के बिना परीक्षण वाली दवाओं का इस्तेमाल करने से झूठी उम्मीदें जग सकती हैं और यह लाभ के बजाए ज्यादा नुकसान कर सकती हैं और आवश्यक दवाओं की कमी हो सकती है जिनकी जरूरत अन्य बीमारियों के उपचार में होती हैं।’’

कोरोना वायरस से महामारी तेज हो रही

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को आगाह किया कि कोविड-19 महामारी स्पष्ट तौर पर 'तेज गति से फैल रही है'। हालांकि, संगठन ने कहा कि प्रकोप के 'इस रूख को बदलना ' संभव है। संगठन के प्रमुख टेड्रॉस गेब्रयासस ने पत्रकारों से कहा, '' महामारी तेज हो रही है।'' उन्होंने कहा, '' पहले मामले से 100,000 मामले तक पहुंचने में 11 दिन लगे, दूसरे 100,000 मामले पहुंचने में भी 11 दिन लगे और तीसरे 100,000 मामले सिर्फ चार दिनों में सामने आए। '' लेकिन उन्होंने कहा, ''हम असहाय नहीं हैं। हम इस महामारी पर जीत हासिल कर सकते हैं।''

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक हुई

पेरिस, 23 मार्च (एएफपी) पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तीन लाख 50 हजार से अधिक हो गई है। एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के अंत में महामारी के फैलने के बाद से सोमवार तक इतने मामले सामने आए हैं। पूरी दुनिया में कम से कम तीन लाख 50 हजार 142 संक्रमण, 15,873 मौतें हुई हैं जिनमें अधिकतर मामले चीन (81,093) और इटली (63,927) में सामने आए। आधिकारिक आंकड़े वास्तविक संख्या का कुछ प्रतिशत ही हो सकते हैं क्योंकि कई देश ऐसे मामलों की ही जांच कर रहे हैं जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है।

Web Title: WHO issues warning on use of 'non-tested' drugs in Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे