लाइव न्यूज़ :

WHO चीफ ने दुनिया भर के देशों को किया आगाह, कहा- ये राहत महसूस करने का समय नहीं, और भयावह हो रहा है कोरोना

By विनीत कुमार | Updated: June 9, 2020 07:37 IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना महामारी के बारे में आगाह करते हुए कहा है कि अभी दुनिया भर के देशों को सचेत रहने की जरूरत है। WHO के अनुसार अभी भी ये बीमारी और विकृत रूप ले रही है।

Open in App
ठळक मुद्देWHO चीफ ने किया आगाह, कोरोना महामारी से अभी और सचेत रहने की है जरूरतWHO के अनुसार पिछले 10 दिन में 9 दिन एक लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए, कई लोग अब भी इस महामारी के खतरे के दायरे में

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने आगाह किया है कि यूरोप में भले ही हालात सुधर रहे हों लेकिन वैश्विक स्तर पर ये महामारी और विकृत रूप लेता जा रहा है। टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसुस ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि WHO के पास रविवार को आए रिपोर्ट के अनुसार 75 प्रतिशत केस अमेरिका और दक्षिण एशिया के 10 शहरों से आए। उन्होंने साथ ही बताया कि पिछले 10 दिनों में 9 दिन एक लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए और रविवार को ये सबसे अधिक 136,000 मामले सामने आए।

टेड्रोस ने कहा कि अफ्रीका में ज्यादातर देशों में अभी भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जबकि इस महाद्वीप में ज्यादातर देशों में 1000 से कम मामले हैं। टेड्रोस ने साथ ही कहा, 'हम इस बात से उत्साहित भी हैं कि दुनिया भर में कई देशों में सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। इन देशों में अब सबसे बड़ा खतरा संतोष से भर जाना ही होगा।'

WHO चीफ ने कहा कि दुनिया भर में अब भी ज्यादातर लोग संक्रमण के खतरे के दायरे में हैं। उन्होंने कहा, 'इस महमारी के करीब-करीब 6 महीने होने जा रहे हैं। ये अभी समय नहीं है कि कोई भी देश राहत महसूस करे।'

'सुरक्षित रहकर करें विरोध प्रदर्शन'

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद 25 मई से जारी विरोध-प्रदर्शनों के बारे में कहते हुए WHO प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से भारी संख्या में लोग हाल में जुटते दिखाई दिए हैं, उसके इस वायरस के संक्रमण के एक बार फिर बढ़ जाने का खतरा भी बनता है।

उन्होंने कहा, 'हम पूरी तरह से बराबरी और रंगभेद के खिलाफ वैश्विक आंदोलनों का समर्थन करते हैं। हम लेकिन इस बात को प्रोत्साहन देंगे कि दुनिया भर में प्रदर्शनकारी सुरक्षित तरीके से अपना विरोध जताएं। जितना संभव हो सके, कम से कम एक मीटर की दूरी रखें, अपने साथ धोते रहे। खांसने से पहले मुंह को ढंके और किसी प्रदर्शन में जा भी रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें।'

बता दें कि दुनिया भर में 70 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जबकि चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह से प्रभावित है। यहां 20 लाख के करीब मामले सामने आए हैं और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

वहीं, भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले 256611 हो गये हैं और 7200 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में भी मामले तेजी से बढ़े हैं। पाकिस्तान में सोमवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,05,637 हो गए। ऐसे में एशिया में एक बार फिर इस महामारी के जोर पकड़ने की आशंका जताई जा रही है।

टॅग्स :कोरोना वायरसवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद