डब्ल्यूएचओ ने उत्तर कोरिया को कोविड चिकित्सा सहायता भेजनी शुरू की

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:32 IST2021-10-07T19:32:43+5:302021-10-07T19:32:43+5:30

WHO begins sending COVID medical aid to North Korea | डब्ल्यूएचओ ने उत्तर कोरिया को कोविड चिकित्सा सहायता भेजनी शुरू की

डब्ल्यूएचओ ने उत्तर कोरिया को कोविड चिकित्सा सहायता भेजनी शुरू की

सियोल, सात अक्टूबर (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 चिकित्सा आपूर्ति उत्तर कोरिया भेजनी शुरू कर दी है। इससे संकेत मिलता है कि उत्तर कोरिया ने दुनिया की सबसे सख्त सीमा बंदी में बाहरी मदद लेने के लिए ढील दी है।

संगठन ने कहा कि वह उत्तर कोरिया को कोविड-19 से जुड़ी जरूरी चिकित्सा आपूर्ति चीनी बंदरगाह डालियान से भेज रहा है। उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस से अच्छी तरह से निपटा है और देश में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है।

उसने हाल में संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम के तहत कोविड रोधी टीके ‘सिनोवैक’ को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। उत्तर कोरिया ने सीमा पार यातायात और व्यापार को दो साल से प्रतिबंधित किया हुआ है।

इस बीच, मॉस्को से मिली खबर के मुताबिक, रूस में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई। रूसी अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में हालिया बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। सरकार के कोरोना वायरस रोधी कार्यबल ने बताया कि बृहस्पतिवार को देश में संक्रमण के 27,550 नए मामले आए।

वहीं, सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिमी हिस्से में भी कोविड के मामलो में बढ़ोतरी देखी गई है। सहायता एजेंसियों ने विश्व से मानवीय और चिकित्सा मदद देने की अपील की है।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूप ‘डेल्टा’ के कारण मामलों में बढ़ोतरी हुई है जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO begins sending COVID medical aid to North Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे