हम वायरस पुलिस नहीं हैं : फ्रांस के रेस्त्रां मालिकों ने नए कोविड पास पर कहा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 17:07 IST2021-07-15T17:07:52+5:302021-07-15T17:07:52+5:30

We are not virus police: French restaurant owners on new Covid passes | हम वायरस पुलिस नहीं हैं : फ्रांस के रेस्त्रां मालिकों ने नए कोविड पास पर कहा

हम वायरस पुलिस नहीं हैं : फ्रांस के रेस्त्रां मालिकों ने नए कोविड पास पर कहा

पेरिस, 15 जुलाई (एपी) फ्रांस के रेस्त्रां मालिक और कार्यकर्ता कोरोना वायरस को लेकर उतने ही चिंतित हैं जितने की बाकी के लोग लेकिन वे इस बात को लेकर भी फिक्रमंद है कि नए कोविड पास की अनिवार्यता से वे वायरस पुलिस बनकर रह जाएंगे।

अगले महीने से फ्रांस में रेस्त्रां में आने वाले सभी लोगों को एक पास दिखाना होगा कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक ले ली है या हाल ही में कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए। महामारी के बाद अब ये नए नियम फ्रांस के रेस्त्रां उद्योग के लिए एक और सिरदर्द बन गए हैं।

पर्शियन रेस्त्रां लेस बैंक्स पब्लिक्स के प्रबंधक लुइस ले माहेयू ने कहा, ‘‘हमारा काम यह सुनिश्चित करना होता था कि हमारे मेहमानों का हमारे साथ अच्छा अनुभव रहे। अब हम अपना वक्त उन्हें नियम कायदे सिखाने में लगाते हैं। हमें इसका प्रशिक्षण नहीं दिया गया था।’’

कैफे और बार मालिकों को चिंता है कि जब कोविड पास अनिवार्य हो जाएगा तो उन्हें और परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेस्त्रां, शॉपिंग मॉल्स, अस्पतालों, ट्रेनों और विमानों के लिए कोविड पास को अनिवार्य बनाने वाले एक मसौदा कानून में इसके उल्लंघन के लिए 53,250 डॉलर का जुर्माना है। यह नियम छोटे उद्योगों के लिए हानिकारक हो सकता है जो महामारी के कारण हुए नुकसान के बाद पहले ही आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं।

नजदीक में स्थित मामा किन के मालिक गौदियर मैक्स ने कहा कि रेस्त्रां और बार अब आराम के स्थान नहीं रहे बल्कि पाबंदियों के स्थान रह गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पुलिसकर्मी बन गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि नए नियमों से गुस्साएं रेस्त्रां मालिकों का एक समूह बृहस्पतिवार को इलाके के पुलिस प्रमुख से वायरस की चुनौतियों और इसका समाधान तलाशने पर चर्चा के लिए मुलाकात करेगा।

देश में संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने का हवाला देते हुए राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और उनकी सरकार ने कहा कि कोविड पास ही एकमात्र रास्ता है जिससे फिर से अस्पतालों में अत्यधिक संख्या में मरीजों को भर्ती होने से रोका जा सकता है तथा नए लॉकडाउन जैसे कड़े कदमों से बचा जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We are not virus police: French restaurant owners on new Covid passes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे