हिंसा और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
By भाषा | Updated: September 28, 2019 09:56 IST2019-09-28T09:56:56+5:302019-09-28T09:56:56+5:30
भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों का सामना कर रहे राष्ट्रपति अशरफ गनी इस चुनाव में मुख्य उम्मीदवार हैं।

अफगानिस्तान में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है.
अफगानिस्तान राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग शुरू हो गई है। शांति के लिए अमेरिका-तालिबान के बीच चल रही वार्ता टूटने के बाद बढ़ी हिंसा और तालिबान की मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की धमकी के बावजूद लाखों लोगों के आज नए राष्ट्रपति चुनने के लिए होने वाले मतदान में शामिल होने की उम्मीद है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चरमपंथी संगठन तालिबान से बातचीत खत्म करने की घोषणा से अफगानिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है। तालिबान के साथ समझौता होने की संभावना और राष्ट्रीय चुनाव में देरी एवं राष्ट्रपति अशरफ गनी की सत्ता से विदाई की उम्मीद के मद्देनजर प्रचार अभियान सुस्त रहा। इस स्थिति में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान यह चुनाव कराने में कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
Voting for presidential election begins across #Afghanistan: Afghan media pic.twitter.com/7sSh5xLDwy
— ANI (@ANI) September 28, 2019
इस चुनाव में मतदाताओं को मतपत्र दिया जाएगा जिसमें 18 प्रत्याशियों के नाम होंगे और इनमें से अधिकतर ने प्रचार नहीं किया या मतदान के दिन के लिए व्यवस्था नहीं की है जिससे प्रत्याशियों में भ्रम की स्थिति है। भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों का सामना कर रहे गनी इस चुनाव में मुख्य उम्मीदवार हैं।
मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी हैं। दोनों ने भ्रष्टाचार और धांधली के आरोपों के बीच 2014 में हुए चुनाव के बाद पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की पहल पर गठित कथित एकता सरकार में साझेदारी की थी।