दबाव का सामना करने के बावजूद वायरस अध्ययन रिपोर्ट आम सहमति वाली होगी : डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:41 IST2021-03-18T21:41:13+5:302021-03-18T21:41:13+5:30

Virus Study Report to be Consensus Despite Facing Pressure: WHO Expert | दबाव का सामना करने के बावजूद वायरस अध्ययन रिपोर्ट आम सहमति वाली होगी : डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ

दबाव का सामना करने के बावजूद वायरस अध्ययन रिपोर्ट आम सहमति वाली होगी : डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ

जिनेवा, 18 मार्च (एपी) कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम के प्रमुख ने स्वीकार किया है कि इसके लेखकों ने दबाव का सामना किया होगा।

हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंतिम रिपोर्ट को टीम के सभी सदस्यों की आम सहमति से हरी झंडी मिलेगी।

खाद्य सुरक्षा एवं रोग विशेषज्ञ पीटर बेन एम्बार्क ने कहा कि टीम को उम्मीद है कि करीब 280 पृष्ठों की रिपोर्ट अगले हफ्ते जारी करने के लिए तैयार हो जाएगी।

यह रिपोर्ट प्रथम चरण का अध्ययन है, जिसके बाद चीनी अधिकारियों और डब्ल्यूएचओ टीम द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत कहीं अधिक गहराई से अवलोकन किया जाएगा।

बेन ने जनवरी-फरवरी में चीन के दौरे पर गयी 10 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया था।

उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर काफी राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Virus Study Report to be Consensus Despite Facing Pressure: WHO Expert

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे