न्यूयार्क पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी तुर्की-अमेरिकी इमाम को किया गिरफ्तार, स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा

By आजाद खान | Updated: December 19, 2021 16:31 IST2021-12-19T16:26:59+5:302021-12-19T16:31:12+5:30

आरोपी इमाम की गिरफ्तारी से न्यूयार्क में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसी घटनाओं में उसके पहले भी शामिल होने के बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।

viral video news Turkish American imam New York busted civilian child sex abuse sting | न्यूयार्क पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी तुर्की-अमेरिकी इमाम को किया गिरफ्तार, स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा

न्यूयार्क पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी तुर्की-अमेरिकी इमाम को किया गिरफ्तार, स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा

Highlightsन्यूयार्क पोस्ट मीडिया के मुताबिक वह लांग आईलैंड का रहने वाला है।सोशल मीडिया ऐप के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान वह पकड़ लिया गया।न्यूयार्क पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

विश्व: न्यू यॉर्क पुलिस ने एक ऐसे इमाम को गिरफ्तार किया है, जिस पर कथित रूप से बाल यौन शोषण का आरोप है। वह तुर्की-अमेरिकी इमाम है और एक स्टिंग ऑपरेशन में उसकी हरकत सामने आई है। न्यूयार्क पोस्ट मीडिया के मुताबिक वह लांग आईलैंड का रहने वाला है।

पुलिस और अभियोजकों के मुताबिक उसका नाम अहमत युसेतुर्क (42) है और वह पहले जेएफके हवाई अड्डे के इंटरनेशनल इस्लामिक सेंटर में इमाम था। पुलिस का कहना है कि वह 14 वर्षीय बच्ची के साथ गलत कार्य करता हुआ पकड़ा गया है। ऐसी घटनाओं में उसके पहले भी शामिल होने के बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।

सोशल मीडिया ऐप के जरिए आया पकड़ में 

स्टिंग आपरेशन करने वाले ने पुलिस को नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि वह और बेघर सेवा विभाग के एक पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया ऐप पर किशोर के रूप में पोज देते है और जब कोई वयस्क उनके एकाउंट तक पहुंचता है तो वे उसका खुलासा कर देते हैं। आरोपी इमाम भी ऐसे ही पकड़ा गया। फिर उसे न्यूयार्क पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस ने वह फुटेज लिया, जिसमें वह साफ दिख रहा है

न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक पुलिस ने उस यूट्यूब फुटेज को प्राप्त कर लिया है, जिसमें आरोपी युसेतुर्क कथित तौर पर बच्ची के अपार्टमेंट के दरवाजे पर दस्तक देते हुए साफ-साफ दिख रहा है। वह बच्ची से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। 

Web Title: viral video news Turkish American imam New York busted civilian child sex abuse sting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे