न्यूयार्क पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी तुर्की-अमेरिकी इमाम को किया गिरफ्तार, स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा
By आजाद खान | Updated: December 19, 2021 16:31 IST2021-12-19T16:26:59+5:302021-12-19T16:31:12+5:30
आरोपी इमाम की गिरफ्तारी से न्यूयार्क में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसी घटनाओं में उसके पहले भी शामिल होने के बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।

न्यूयार्क पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी तुर्की-अमेरिकी इमाम को किया गिरफ्तार, स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा
विश्व: न्यू यॉर्क पुलिस ने एक ऐसे इमाम को गिरफ्तार किया है, जिस पर कथित रूप से बाल यौन शोषण का आरोप है। वह तुर्की-अमेरिकी इमाम है और एक स्टिंग ऑपरेशन में उसकी हरकत सामने आई है। न्यूयार्क पोस्ट मीडिया के मुताबिक वह लांग आईलैंड का रहने वाला है।
पुलिस और अभियोजकों के मुताबिक उसका नाम अहमत युसेतुर्क (42) है और वह पहले जेएफके हवाई अड्डे के इंटरनेशनल इस्लामिक सेंटर में इमाम था। पुलिस का कहना है कि वह 14 वर्षीय बच्ची के साथ गलत कार्य करता हुआ पकड़ा गया है। ऐसी घटनाओं में उसके पहले भी शामिल होने के बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सोशल मीडिया ऐप के जरिए आया पकड़ में
स्टिंग आपरेशन करने वाले ने पुलिस को नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि वह और बेघर सेवा विभाग के एक पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया ऐप पर किशोर के रूप में पोज देते है और जब कोई वयस्क उनके एकाउंट तक पहुंचता है तो वे उसका खुलासा कर देते हैं। आरोपी इमाम भी ऐसे ही पकड़ा गया। फिर उसे न्यूयार्क पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने वह फुटेज लिया, जिसमें वह साफ दिख रहा है
न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक पुलिस ने उस यूट्यूब फुटेज को प्राप्त कर लिया है, जिसमें आरोपी युसेतुर्क कथित तौर पर बच्ची के अपार्टमेंट के दरवाजे पर दस्तक देते हुए साफ-साफ दिख रहा है। वह बच्ची से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है।