VIDEO : अफगान एयरफोर्स ने चंद सैकेंड में किया सभी आतंकियों का सफाया, वीडियो वयरल

By वैशाली कुमारी | Updated: June 25, 2021 11:26 IST2021-06-25T11:26:11+5:302021-06-25T11:26:11+5:30

अफगान एयरफोर्स ने आतंकियों पर की गई एक एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Viral video Afghan Air Force eliminated all the terrorists in a few seconds, the video went viral | VIDEO : अफगान एयरफोर्स ने चंद सैकेंड में किया सभी आतंकियों का सफाया, वीडियो वयरल

एयरफोर्स ने आतंकियों के एक झुंड पर बमबारी की  जिसके चंद सैकेंड बाद ही सभी आतंकियों का सफाया हो गया।

Highlightsइससे पहले भी अफगान एयरफोर्स तालीबानी आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर चुकी हैसैन्य अभियान चलाते हुए तालिबान देश के कई प्रांतों की राजधानियों के करीब पहुंच चुका हैइस एयरस्ट्राइक में मरने वालों में तालिबानी आतंकी संगठन का प्रमुख कमांडर सरहादी भी मारा गया था

अफगान एयरफोर्स ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एयरफोर्स ने आतंकियों के एक झुंड पर बमबारी की  जिसके चंद सैकेंड बाद ही सभी आतंकियों का सफाया हो गया। अफगान एयरफोर्स ने आतंकियों पर की गई एक एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी किया है। 31 सेकंड के इस वीडियो में आतंकी अपने ठिकाने पर एक-दूसरे से मिलते दिखाई दे रहे हैं तभी उन पर अफगान एयरफोर्स एयर सट्राइक कर दिया और देखते ही देखते एक आग का गुबार उठने लगता है और सबका सफाया हो गया। 

अफगान के रक्षा मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारी फवाद अमान ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो को ट्विट करते हुए बताया कि अफगान एयरफोर्स ने तालिबानी आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक किया है। आतंकियों के ठिकानों पर अभी और एयर स्ट्राइक होंगी। बता दें कि इससे पहले भी अफगान एयरफोर्स तालीबानी आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर चुकी है। 4 अप्रैल को कंधार प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर अफगानिस्तान की एयरफोर्स ने जबरदस्त हवाई हमला किया था। इस हमले में 75 से अधिक तालिबानी आतंकवादियों की मौत हुई थी।

इसके साथ ही इस एयरस्ट्राइक में मरने वालों में तालिबानी आतंकी संगठन का प्रमुख कमांडर सरहादी भी मारा गया था। एयरफोर्स की कार्रवाई में टैंक समेत आतंकियों के कई वाहनों और उनके ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया था। तालिबान ने मई के बाद से अफगानिस्तान में कई बड़े शहरों पर दोबारा कब्जा कर लिया है। अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी की घोषणा के बाद से तालिबान ने आतंक बढ़ाते हुए अफगानिस्तान की 370 में से 50 जिलों पर कब्जा कर लिया है।

पिछले कुछ दिनों में बड़े सैन्य अभियान चलाते हुए तालिबान देश के कई प्रांतों की राजधानियों के करीब पहुंच चुका है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत डेबोरा लियोन्स ने यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को दी है। अमेरिका व अफगानिस्तान के राष्ट्रपतियों की मुलाकात से पूर्व उन्होंने परिषद को बताया कि इस साल की शुरुआत में विदेशी सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा के बाद से ही अफगानिस्तान में तबाही शुरू हो गई है।

Web Title: Viral video Afghan Air Force eliminated all the terrorists in a few seconds, the video went viral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे