Video: पत्रकार के इस सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप को आया गुस्सा, बोले- राष्ट्रपति से कभी इस तरह से बात मत करना
By अनुराग आनंद | Updated: November 28, 2020 09:38 IST2020-11-28T09:36:29+5:302020-11-28T09:38:55+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे राष्ट्रपति रहते हुए अभी से 20 जनवरी तक बहुत कुछ होगा।

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी चुनाव में अपनी हार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। ट्रंप के अभी भी हार को स्वीकार करना बाकी है। गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्सगिविंग प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर पर अपनी भड़ास निकाली।
इंडिया डॉट कॉम रिपोर्ट के मुताबिक, जब रॉयटर्स के रिपोर्टर जेफ मेसन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से एक सवाल पूछा तो इस सवाल को सुनकर ट्रंप बुरी तरह से क्रोधित हो गए।
दरअसल, पत्रकार जेफ मेसन ने डोनाल्ड ट्रंप से चुनावी धोखाधड़ी के उनके दावों के खिलाफ सवाल किया था। विशेष रूप से, रॉयटर के व्हाइट हाउस के संवाददाता जेफ मेसन ने ट्रंप से पूछा कि क्या वह इलेक्टोरल कॉलेज वोट में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन की जीत के बाद भी इस पद पर बने रहेंगे?
इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि निश्चित रूप से मैं व्हाइट हाउस छोड़ दूंगा और आप सबलोग इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि मेरे राष्ट्रपति रहते हुए अभी से 20 जनवरी तक बहुत कुछ होगा। बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी पाई गई है। हम तीसरी दुनिया के देश की तरह हैं।
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि हम उन कंप्यूटर उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं जिन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बाइडेन को विजेता घोषित किया जाता है, तो इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा एक तरह से मेरे लिए एक धोखा होगा।
JUST IN: President Trump snaps at reporter objecting to the President's false claims about the election: "You're just a lightweight. Don't talk to me that way. I'm the President of the United States. Don't ever talk to the President that way." pic.twitter.com/RbTKItjs9L
— The Hill (@thehill) November 26, 2020
इसके बाद जैसे ही रिपोर्टर ने एक बार फिर से कहा कि यदि आप हारेंगे...तो अभी यह सवाल भी पूरा नहीं हुआ था कि ट्रंप ने पत्रकार को रोकते हुए कहा कि राष्ट्रपति से खभी इस तरह से बात मत करना। ट्रंप ने कहा कि आप प्रभावहीन हैं और मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से इस तरह से बात करने का तरीका किसी भी तरह से सही नहीं है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि जो बाइडन को 8 करोड़ वोट मिलने का कोई भी तरीका सही नहीं है।