लंदन रियल एस्टेट सौदे में वेटिकन के न्यायाधिकरण ने नौ लोगों को आरोपित किया

By भाषा | Updated: July 3, 2021 17:24 IST2021-07-03T17:24:28+5:302021-07-03T17:24:28+5:30

Vatican tribunal indicts nine people in London real estate deal | लंदन रियल एस्टेट सौदे में वेटिकन के न्यायाधिकरण ने नौ लोगों को आरोपित किया

लंदन रियल एस्टेट सौदे में वेटिकन के न्यायाधिकरण ने नौ लोगों को आरोपित किया

रोम, तीन जुलाई (एपी) वेटिकन के अपराध न्यायाधिकरण ने लंदन रियल एस्टेट वेंचर में कैथलिक चर्च से जुड़ी संस्था ‘सेक्रेटेरियट ऑफ स्टेट’ के 35 करोड़ यूरो के निवेश के सिलसिले में जबरन वसूली, पद के दुरुपयोग तथा धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में शनिवार को नौ लोगों तथा चार कंपनियों को आरोपित किया है।

न्यायाधिकरण के अध्यक्ष, न्यायाधीश गियुसेप पिग्नाटोन ने सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख तय की। वेटिकन के एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

मामले में वेटिकन के चार पूर्व अधिकारियों को आरोपित किया गया है, जिनमें दो सेक्रेटेरियट ऑफ स्टेट के हैं। इसके अलावा लंदन के निवेश का काम देखने वाले इटली के कारोबारियों को आरोपित किया गया है।

वेटिकन के अभियोजकों ने इन पर कैथलिक चर्च की केंद्रीय संचालक संस्था ‘होली सी’ से करोड़ों यूरो के गबन करने का आरोप लगाया है। हालांकि, संदिग्धों ने आरोपों से इनकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vatican tribunal indicts nine people in London real estate deal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे