धोखाधड़ी के मामले की सुनवाई कर रहे वेटिकन के न्यायाधीशों ने माना कि बचाव पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन हुआ

By भाषा | Updated: October 6, 2021 18:41 IST2021-10-06T18:41:56+5:302021-10-06T18:41:56+5:30

Vatican judges hearing fraud case agree that defendant's rights were violated | धोखाधड़ी के मामले की सुनवाई कर रहे वेटिकन के न्यायाधीशों ने माना कि बचाव पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन हुआ

धोखाधड़ी के मामले की सुनवाई कर रहे वेटिकन के न्यायाधीशों ने माना कि बचाव पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन हुआ

वेटिकन सिटी, छह अक्टूबर (एपी) धोखाधड़ी के एक मामले की सुनवाई कर रहे वेटिकन के एक न्यायाधिकरण ने बुधवार को कहा कि अभियोजकों ने बचाव पक्ष के दस लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया। न्यायाधिकरण ने अभियोजकों को आदेश दिया कि महत्वपूर्ण साक्ष्य पेश करें और कुछ संदिग्धों की फिर से जांच करें।

न्यायाधिकरण के अध्यक्ष गुइसेप पिग्नाटोने ने कहा कि जांच के प्रारंभिक चरण में संदिग्धों को सभी आरोपों का जवाब देने का अवसर नहीं देकर पोप के अभियोजकों ने उनके अधिकारों का उल्लंघन किया है।

पिग्नाटोने ने 29 जुलाई के अपने फैसले को भी दोहराया कि मुख्य संदिग्ध से गवाह बने एक व्यक्ति की वीडियोटेप रिकार्डिंग सौंपी जाए जिसके आधार पर कई आरोप तय हुए।

सुनवाई ‘होली सी’ के 2013 में लंदन के एक रियल इस्टेट में निवेश से जुड़ा हुआ है जिस कारण वेटिकन को लाखों यूरो का नुकसान हुआ। इनमें अधिकतर धन लोगों द्वारा दिया गया चंदा था जिसे इटली के दलालों को शुल्क भुगतान के रूप में खर्च किया गया।

अभियोजकों ने दलालों पर आरोप लगाए कि उन्होंने ‘होली सी’ से धोखाधड़ी की। वेटिकन के कई अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरूपयोग किया और वे भ्रष्टाचार एवं अन्य मामलों में संलिप्त रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vatican judges hearing fraud case agree that defendant's rights were violated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे