वेटिकन की अदालत ने यौन उत्पीड़न सुनवाई में लड़के को आरोप मुक्त किया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 18:04 IST2021-10-06T18:04:07+5:302021-10-06T18:04:07+5:30

Vatican court acquits boy in sexual assault trial | वेटिकन की अदालत ने यौन उत्पीड़न सुनवाई में लड़के को आरोप मुक्त किया

वेटिकन की अदालत ने यौन उत्पीड़न सुनवाई में लड़के को आरोप मुक्त किया

वेटिकन सिटी, छह अक्टूबर (एपी) वेटिकन की एक अदालत ने प्रार्थना में सहयोग करने वाले एक लड़के को इन आरोपों से मुक्त कर दिया कि उसने वेटिकन युवा सेमिनरी में एक छोटे बच्चे का उत्पीड़न किया।

न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय समिति ने रेव गैब्रियल मार्टिनेली को कुछ आरोपों से मुक्त कर दिया और फैसला दिया कि अन्य को दंडित नहीं किया जा सकता। सेमिनरी के पूर्व रेक्टर रेव एनरिको रडिस को भी इसी तरह आरोप मुक्त कर दिया गया।

मामला सेंट पायस युवा सेमिनरी का है। इस सेमिनरी में 12 से 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चे रहते हैं, जो सेंटर पीटर बैसिलिका में प्रार्थना में सहयोग करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vatican court acquits boy in sexual assault trial

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे