वजोसा उस्मानी-सदरीउ कोसोवा की नई राष्ट्रपति चुनी गईं

By भाषा | Updated: April 5, 2021 09:00 IST2021-04-05T09:00:59+5:302021-04-05T09:00:59+5:30

Vajosa Osmani-Sadaryu elected as new President of Kosova | वजोसा उस्मानी-सदरीउ कोसोवा की नई राष्ट्रपति चुनी गईं

वजोसा उस्मानी-सदरीउ कोसोवा की नई राष्ट्रपति चुनी गईं

प्रिस्टीना, पांच अप्रैल (एपी) कोसोवा के सांसदों ने वजोसा उस्मानी-सदरीउ को रविवार को देश की नई राष्ट्रपति चुना। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।

वजोसा देश की सातवीं राष्ट्रपति हैं। वह देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं।

देश की 120 सदस्यीय संसद के दो दिवसीय विशेष सत्र में मतदान के तीसरे चरण में 71 वोट वजोसा के पक्ष में पड़े, जबकि 11 वोट अमान्य करार दिए गए ।

दो विपक्षी दलों और सर्ब अल्पसंख्यक पार्टी ने मतदान का बहिष्कार किया।

वजोसा ने पिछले साल नवम्बर में पूर्व राष्ट्रपति हाशिम थासी के इस्तीफे के बाद अस्थायी रूप से राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था।

हेग स्थित एक विशेष अदालत में युद्ध अपराधों के आरोपों का सामना करने के बाद थासी ने इस्तीफा दे दिया था।

वजोसा को वाम दल ‘सेल्फ डिटरमिनेशन मूवमेंट’ का समर्थन हासिल है, जिसने 14 फरवरी के शुरुआती चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। पार्टी के पास अब तीन शीर्ष पद-राष्ट्रपति, स्पीकर और प्रधानमंत्री का पद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vajosa Osmani-Sadaryu elected as new President of Kosova

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे