यूरोपीय संघ के कुछ देशों में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:15 IST2021-12-15T20:15:30+5:302021-12-15T20:15:30+5:30

Vaccination for children under 12 years of age begins in some EU countries | यूरोपीय संघ के कुछ देशों में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू

यूरोपीय संघ के कुछ देशों में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू

एथेंस, 15 दिसंबर (एपी) यूनान और यूरोपीय संघ के चुनिंदा अन्य सदस्यों ने पांच से 11 साल उम्र के बच्चों को बुधवार को कोविड-19 रोधी टीका लगाना शुरू कर दिया जहां सरकारों ने छुट्टियों के मौसम के लिए अपनी तैयारियां शुरू करने के साथ ही कोरोना वायरस के नये ओमीक्रोन स्वरूप से निपटने के लिए कमर कस ली है।

इटली, स्पेन और हंगरी भी उन देशों में शामिल हैं जो छोटे बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार कर रहे हैं जब राष्ट्रीय एजेंसियों ने फाइजर-बायोएनटेक द्वारा बनाए गए कम खुराक वाले टीके को पिछले महीने यूरोपीय संघ के नियामक की मंजूरी का औपचारिक रूप से समर्थन किया है।

एथेंस के एक बच्चों के अस्पताल ने बुधवार तड़के इस आयु वर्ग के बच्चों को पहला टीका दिया। इससे कुछ घंटे पहले अधिकारियों ने वैश्विक महामारी की शुरुआत के बाद से, यूनान में सबसे अधिक 130 दैनिक मौतों की घोषणा की थी।

यूनान में माता-पिता द्वारा 12 साल से कम उम्र के 30,000 से अधिक बच्चों के लिए टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट बुक कराया। इन माता-पिता में शिक्षा मंत्री निकी केराम्यूस भी शामिल हैं।

‘यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल’ ने मंगलवार को कहा कि उसे आशंका है कि अगले कुछ महीनों में यूरोपीय संघ में ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले बहुत बढ़ जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination for children under 12 years of age begins in some EU countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे