अफगानिस्तान से निकालकर लाए गए अफगानियों के वर्जीनिया में सैन्य अड्डे में रखेगा अमेरिका
By भाषा | Updated: July 19, 2021 23:34 IST2021-07-19T23:34:32+5:302021-07-19T23:34:32+5:30

अफगानिस्तान से निकालकर लाए गए अफगानियों के वर्जीनिया में सैन्य अड्डे में रखेगा अमेरिका
वाशिंगटन, 19 जुलाई (एपी) बाइडन प्रशासन ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिकी सरकार की मदद करने वाले लगभग 2,500 अफगानिस्तानियों और उनके परिवारों को अफगानिस्तान से निकालकर लाएगा और फिर उनके वीजा को मंजूरी मिलने के बाद उन्हें वर्जीनिया में एक सैन्य अड्डे में रखा जाएगा।
सांसदों को भेजे गए रक्षा विभाग के एक नोटिस के अनुसार प्रशासन ने कांग्रेस को बताया है कि अफगानिस्तानियों को निकालने और दक्षिण रिचमंड में स्थित विशाल सैन्य अड्डे फोर्ट ली में रखने की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी।
बाइडन प्रशासन ने इस महीने की शुरूआत में घोषणा की थी कि वह अफगानिस्तान में करीब दो दशक तक चले युद्ध में अमेरिकी सेना की मदद करने वाले लोगों को ''ऑपरेशन अलाइज रिफ्यूज'' नामक पहल के तहत अफगानिस्तान से निकालकर दूसरी जगह बसाने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।