अमेरिका ने पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के भारत और चीन के प्रयासों का किया स्वागत

By भाषा | Updated: February 12, 2021 10:43 IST2021-02-12T10:43:51+5:302021-02-12T10:43:51+5:30

US welcomes efforts by India and China to reduce tension in eastern Ladakh | अमेरिका ने पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के भारत और चीन के प्रयासों का किया स्वागत

अमेरिका ने पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के भारत और चीन के प्रयासों का किया स्वागत

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 12 फरवरी अमेरिका ने पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के भारत और चीन के जारी प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों पक्ष एक शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में वह हालात पर निकटता से नजर रखना जारी रखेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को संसद में घोषणा की थी कि भारत और चीन के बीच पैंगोंग झील के उत्तर एवं दक्षिण किनारों से सेनाओं को पीछे हटाने का समझौता हो गया है, जिसके तहत दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती ‘‘चरणबद्ध, समन्वय और सत्यापन’’ के तरीके से हटाएंगे।

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘हम बलों की सीमा से शुरुआती वापसी की खबरों पर निकटता से नजर रख रहे हैं। हम तनाव कम करने के जारी प्रयासों का स्वागत करते हैं।’’

प्रवक्ता ने भारत और चीन के पूर्वी लद्दाख से अपने बलों को पीछे हटाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘दोनों पक्ष शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम कर रहे हैं, ऐसे में हम हालात पर निकटता से नजर रखेंगे।’’

अमेरिकी सांसद और प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अहम रिपब्लिकन सदस्य माइकल मैकॉल ने बलों को पीछे हटाए जाने का स्वागत किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत को मजबूती से खड़ा रहते देखना प्रशंसनीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सीसीपी (चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी) की पूर्वी एवं दक्षिण चीन सागरों से लेकर मेकोंग के पानी और हिमालयी क्षेत्रों तक लगातार क्षेत्रीय आक्रामकता का 21वीं सदी में कोई स्थान नहीं है।’’

ज्ञात हो कि पिछले नौ महीने से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर दोनों देशों के बीच गतिरोध बना हुआ है। इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए सितम्बर, 2020 से लगातार सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर दोनों पक्षों में कई बार बातचीत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US welcomes efforts by India and China to reduce tension in eastern Ladakh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे