अमेरिका ने इथियोपिया की राजधानी के निकट युद्ध की स्थिति के चलते पायलटों को चेतावनी दी

By भाषा | Updated: November 18, 2021 16:26 IST2021-11-18T16:26:41+5:302021-11-18T16:26:41+5:30

US warns pilots of war situation near Ethiopian capital | अमेरिका ने इथियोपिया की राजधानी के निकट युद्ध की स्थिति के चलते पायलटों को चेतावनी दी

अमेरिका ने इथियोपिया की राजधानी के निकट युद्ध की स्थिति के चलते पायलटों को चेतावनी दी

नैरोबी, 18 नवंबर (एपी) अमेरिका ने अपने पायलटों को चेतावनी दी है कि अफ्रीका के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक अदीस अबाबा से संचालित होने वाले विमान ‘‘प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जमीनी हथियारों की गोलीबारी और / या सतह से हवा में गोलीबारी की जद में’’ आ सकते हैं क्योंकि इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के पास युद्ध की स्थिति है।

संघीय विमानन प्रशासन के बुधवार को जारी परामर्श में इथियोपियाई बलों और उत्तरी टिगरे क्षेत्र के बीच जारी संघर्ष का हवाला दिया गया है जहां पिछले एक साल के संघर्ष में हजारों लोग मारे जा चुके हैं।

अमेरिका ने इथियोपिया में अपने नागरिकों से इसी सप्ताह देश छोड़ने का अनुरोध करते हुए कहा कि अफगानिस्तान की तरह निकासी की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।

अदीस अबाबा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सरकारी स्वामित्व वाली इथियोपियन एयरलाइन्स का केंद्र है। अदीस अबाबा अफ्रीका की कूटनीतिक राजधानी भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US warns pilots of war situation near Ethiopian capital

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे