अमेरिका ने की पाकिस्तान की सहायता, कोरोना वायरस से निपटने के लिए देगा 60 लाख डॉलर

By भाषा | Updated: May 25, 2020 09:36 IST2020-05-25T09:36:17+5:302020-05-25T09:36:17+5:30

दुनिया में कोरोना मामलों की संख्या 54 लाख, 97 हजार, 998 पहुंच गई है और इस घातक वायस से 3 लाख, 46 हजार, 685 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात यह है कि अब तक 23 लाख, 1 हजार, 990 लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

US to provide USD 6 million to Pakistan to fight coronavirus | अमेरिका ने की पाकिस्तान की सहायता, कोरोना वायरस से निपटने के लिए देगा 60 लाख डॉलर

पाकिस्तान को मिलेगी अमेरिकी मदद। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा। पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पॉल जोन्स ने पाकिस्तान को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं भी दीं।

इस्लामाबादः अमेरिका ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा। पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पॉल जोन्स ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि यह धनराशि पाकिस्तान को उन ‘‘ स्वास्थ्यकर्मियों को और प्रशिक्षण देने में काम आएगी जो अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर हालत वाले मरीजों की देखभाल करते हैं, इससे चिकित्सा केन्द्रों में कोरोना वायरस फैलने से रुकेगा। इसके अलावा इससे संक्रमित इलाकों में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की जांच के लिए मोबाइल प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी।’’

जोन्स ने पाकिस्तान को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा,‘‘रमज़ान का महीना पूरा होने पर मैं सभी पाकिस्तानियों को बधाई देना चाहता हूं।’’ राजदूत ने हाल ही में पाकिस्तान से प्राप्त चिकित्सा आपूर्ति के लिए इस्लामाबाद का आभार व्यक्त किया। यह आपूर्ति दोनों देशों के बीच मित्रता और साझेदारी के प्रतीक के रूप में की गई थी। 

कोरोना मामलों का डाटा रखने वाली वर्ल्ड मीटर्स वेबसाइट के अनुसार, अगर दुनिया की बात करें तो कोरोना मामलों की संख्या 54 लाख, 97 हजार, 998 पहुंच गई है और इस घातक वायस से 3 लाख, 46 हजार, 685 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात यह है कि अब तक 23 लाख, 1 हजार, 990 लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अभी पूरी दुनिया में 28 लाख, 49 हजार, 323 मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।  

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मौतों की संख्या में गिरावट आ रही है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट आ रही है। ट्रंप का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख पहुंचने वाला है। ट्रंप ने ट्वीट किया, “देश भर में मामले, संख्या और मौतों में गिरावट आ रही है।” इससे कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस की अधिकारी डॉ डेबोराह बर्क्स ने कहा था कि अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Web Title: US to provide USD 6 million to Pakistan to fight coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे