गाजा पर शांति वार्ता के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन जाएंगे पश्चिम एशिया
By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:22 IST2021-05-24T21:22:32+5:302021-05-24T21:22:32+5:30

गाजा पर शांति वार्ता के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन जाएंगे पश्चिम एशिया
वाशिंगटन, 24 मई (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पिछले सप्ताह फलस्तीन-इजराइल के बीच गाजा संघर्ष विराम के बाद टिकाऊ शांति वार्ता का आधार तैयार करने के लिए पश्चिम एशिया का दौरा करेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ब्लिंकन इजराइल, वेस्ट बैंक, जॉर्डन और मिस्र के संक्षिप्त दौरे के लिए सोमवार को रवाना होंगे। इसी महीने इजराइल-फलस्तीन के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार बाइडन प्रशासन के शीर्ष मंत्री वार्ता के लिए जा रहे हैं।
बाइडन ने एक बयान में कहा कि ब्लिंकन समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय भागीदारों के साथ भी काम करेंगे ताकि गाजा में तुरंत मदद पहुंचे।
विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ब्लिंकन के दौरे का लक्ष्य गाजा में मानवीय मदद तेज करने, इजराइली शहरों में समुदायों के बीच हिंसा खत्म करने और शांति वार्ता के लिए आधार तैयार करना होगा।
ब्लिंकन इजराइल, फलस्तीनी प्राधिकरण, मिस्र और जॉर्डन के अधिकारियों से वार्ता करेंगे लेकिन वह हमास के साथ बातचीत नहीं करेंगे। हमास को अमेरिका ने विदेशी आतंवादी संगठन घोषित कर रखा है और अमेरिकी अधिकारियों और समूह के नेताओं के बीच वार्ता पर पाबंदी है। इसका मतलब है कि अमेरिका, मिस्र और कतर जैसे देशों के जरिए हमास तक संदेश पहुंचाएगा।
हिंसा को लेकर शुरुआत में ढीले-ढाले रवैये के कारण बाइडन प्रशासन की आलोचना हुई। संसद में डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता इजराइल और गाजा में फलस्तीनी आतंकी समूहों के रॉकेट दागने के जवाब में हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाने की मांग कर रहे थे।
प्रशासन ने यह कहते हुए अपना बचाव किया कि वह बातचीत कर रहा है और संघर्ष विराम के लिए राजनयिक प्रयास कर रहे हैं। आखिरकार मिस्र की मध्यस्थता से पिछले सप्ताह संघर्ष विराम पर बातचीत हुई।
ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि बाइडन प्रशासन ने अनौपचाारिक तरीके से वार्ता के प्रयास किए जिसकी वजह से 11 दिनों बाद शांति कायम हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।