अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1891 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 37 हजार के करीब

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 19, 2020 08:05 IST2020-04-19T07:00:18+5:302020-04-19T08:05:20+5:30

अमेरिकाः इस वैश्विक संकट की शुरुआत के बाद से अमेरिका में COVID-19 के कुल 7 लाख, 32 हजार, 197 मामले सामने आए हैं। यह दुनिया के किसी भी देश में सबसे ज्यादा वायरस के मामले हैं।

US records 1891 coronavirus deaths in past 24 hours | अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1891 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 37 हजार के करीब

अमेरिका में मरने वालों की संख्या 37 हजार के करीब। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 37 हजार पहुंच रही है। पिछले 24 घंटों में 1,891 लोगों की मौत हुई है।

वाशिंगटनः कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यह घातक वायरस अमेरिका में कहर बरपा रहा है और इससे मरने वालों की संख्या 37 हजार पहुंच रही है। पिछले 24 घंटों में 1,891 लोगों की मौत हुई है। बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है। 

जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, इस वैश्विक संकट की शुरुआत के बाद से अमेरिका में COVID-19 के कुल 7 लाख, 32 हजार, 197 मामले सामने आए हैं। यह दुनिया के किसी भी देश में सबसे ज्यादा वायरस के मामले हैं। साथ ही साथ अमेरिका में ही सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि अमेरिका सुरंग के अंत में रोशनी देखने के बहुत करीब है। इस महामारी का केंद्र बनकर सामने आए न्यूयॉर्क में 15,000 के करीब लोगों की मौत हो गई। ट्रम्प ने बताया कि अभी तक अमेरिका ने 37.8 लाख से अधिक लोगों की जांच की है जो किसी भी देश में जांच की सबसे अधिक संख्या है। 


उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित इलाकों जैसे कि न्यूयॉर्क और लुइसियाना में हमने दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और हर अन्य देश के मुकाबले अधिक लोगों की जांच की। अमेरिका के पास दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा मजबूत, उन्नत और सटीक जांच प्रणाली है। मरने वाले लोगों की संख्या कहीं अधिक होती अगर उनके प्रशासन ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए व्यापक प्रयास नहीं किए होते। एक से दो लाख लोगों की मौत के शुरुआती अनुमान के खिलाफ उन्होंने उम्मीद जताई कि मृतकों की संख्या इससे कहीं कम और 65,000 के आसपास रह सकती है। 

उन्होंने कहा कि हमारे देश के साथ जो हुआ वह भयावह है। दुनियाभर के 184 देशों के साथ जो हुआ वह भयानक है। यह भयावह चीज है और इसकी कोई वजह नहीं है। यह फिर कभी नहीं होना चाहिए। इस युद्ध में अंतिम जीत अमेरिका की वैज्ञानिक प्रतिभा से ही संभव होगी। 

ट्रंप ने कहा कि पिछले कुछ महीने देश के इतिहास में सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहे हैं। मैं सुरंग के अंत में रोशनी के बारे में बात करता हूं। हम उस सुरंग के अंत में बहुत तेज रोशनी को देखने के बहुत, बहुत करीब है और यह हो रहा है।

Web Title: US records 1891 coronavirus deaths in past 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे