कोरोना से अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1433 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 42 हजार के पास 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 21, 2020 06:38 IST2020-04-21T06:38:14+5:302020-04-21T06:38:14+5:30

Coronavirus: अमेरिका में पिछल 24 घंटों में 1433 लोगों की मौत हुई है, जोकि एक रिकॉर्ड है। कोरोना से इतनी मौतें अभी तक किसी भी देश में नहीं हुई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है।    

US records 1433 Coronavirus deaths in past 24 hours | कोरोना से अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1433 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 42 हजार के पास 

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में करीब 42 हजार लोगों की मौतें हो चुकी हैं और करीब आठ लाख संक्रमित होने की कगार पर पहुंच गए हैं। अमेरिका में पिछल 24 घंटों में 1433 लोगों की मौत हुई है।

वाशिंगटनः अमेरिका में कोरोना महामारी के प्रकोप की रफ्तार कुछ कम हुई है, लेकिन अभी भी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां करीब 42 हजार लोगों की मौतें हो चुकी हैं और करीब आठ लाख संक्रमित होने की कगार पर पहुंच गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश में लगे लॉकडाउन को खोलने के लिए जल्दबाजी में दिखाई दे रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में पिछल 24 घंटों में 1433 लोगों की मौत हुई है, जोकि एक रिकॉर्ड है। कोरोना से इतनी मौतें अभी तक किसी भी देश में नहीं हुई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है।    

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ अपनी जंग में लगातार प्रगति कर रहा है और देश ने अब तक 41.8 लाख लोगों का परीक्षण किया है। यह विश्व के किसी देश के मुकाबले रिकॉर्ड है। हमने फ्रांस, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, भारत, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन और कनाडा- इन सब देशों को मिला दें तो इनके मुकाबले ज्यादा जांच की है। 


अमेरिका में घातक कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क में संक्रमण के 2,42,000 मामले हैं और अब तक 17,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले आठ दिन की अवधि में यहां नए मामलों के सामने आने में 50 प्रतिशत कमी आई है। 

ट्रंप ने कहा कि यह अच्छी संख्या है। विपरीत परिस्थितियों से गुजरने के बाद यह देखना अच्छा है। इटली और स्पेन जैसे देश जो शुरू में देश में बंद लागू करने के खिलाफ थे, उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। अगर देश में बंद लागू नहीं किया जाता और सामाजिक दूरी के उपाय नहीं किए जाते तो लाखों लोग मारे गए होते। 

ट्रंप ने वैश्विक महामारी के संकट से निपटने के लिए उनके प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर उठाए गए कदमों का उल्लेख किया और देशवासियों को आश्वस्त किया कि देश सुरक्षित होने जा रहा है।

 

Web Title: US records 1433 Coronavirus deaths in past 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे