अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1330 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 54 हजार से हुई अधिक 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 27, 2020 06:39 IST2020-04-27T06:39:02+5:302020-04-27T06:39:02+5:30

अमेरिका कोराना जैसी वैश्विक महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां संक्रमण और मौत दोनों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले अधिक है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार नागरिकों को भरोसा दिला है कि स्थिति जल्द ठीक हो जाएगी।

US recorded 1330 COVID 19 deaths in the last 24 hours as per Johns Hopkins University tally | अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1330 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 54 हजार से हुई अधिक 

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 1330 लोगों की मौत हो गई।अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है।

वाशिंगटनः अमेरिका में कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में लोगों के जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 1330 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 54 हजार से पार हो गई और संक्रमितों की संख्या 9 लाख, 37 हजार से अधिक हो गई है। 

बीते दिन अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 53 हजार, 511 हो गई थी और संक्रमितों की संख्या 9 लाख 36 हजार 293 पर पहुंच गई थी। अमेरिका इस वैश्विक महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां संक्रमण और मौत दोनों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले अधिक है। 

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के विषय पर हो रही उनकी नियमित प्रेस वार्ता उनके 'समय और प्रयास' की बर्बादी है, क्योंकि पारंपरिक मीडिया उनसे सिर्फ 'प्रतिकूल' सवाल करती है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले पराबैंगनी किरणों या सूई से रोगाणुनाशक देकर कोविड-19 मरीजों के इलाज की संभावना की सलाह पर उन्हें तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। 


वहीं, कोरोना का केंद्र रहा चीन के वुहान में अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीजों की संख्या को पहली बार शून्य हो गई। यह शहर के लिए एक और मील का पत्थर है जिसे 76 दिन के लॉकडाउन के बाद आठ अप्रैल को खोला गया था। वुहान में मरीज के ठीक होने के बाद 11 कोरोना वायरस मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हुबेई में अभी तक कोविड-19 के 68 हजार, 128 मामले सामने आए हैं जिसमें से 50 हजार, 333 मामले वुहान में आए हैं। 

भारत में 26,917 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 5,914 लोग (21.96 प्रतिशत) संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। रविवार शाम तक 1,975 नये मामले सामने आए। इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक मामले 24 अप्रैल को आए थे तब 24 घंटे में 1,752 कोविड-19 मरीज बढ़े थे।

Web Title: US recorded 1330 COVID 19 deaths in the last 24 hours as per Johns Hopkins University tally

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे