ठळक मुद्देअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार के कहा कि उनकी तालिबान के एक नेता से बातचीत हुई है।अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का रास्ता साफ करने को लेकर हाल ही में अमेरिका और तालिबान के बीच एक अहम समझौता हुआ है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार के कहा कि उनकी तालिबान के एक नेता से बातचीत हुई है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का रास्ता साफ करने को लेकर हाल ही में अमेरिका और तालिबान के बीच एक अहम समझौता हुआ है।
ट्रंप ने साउथ लॉन में संवाददताओं से कहा, ‘‘तालिबान के नेता से आज बातचीत की। हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई।’’
इससे कुछ वक्त पहले तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति ने तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल बनी बिरादर से फोन पर बातचीत की।’’ इसके अलावा बातचीत के संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी गई।