Coronavirus: कोरोना वायरस को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया अमेरिका पर हमला, कहा- कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा

By भाषा | Updated: April 23, 2020 09:59 IST2020-04-23T09:59:37+5:302020-04-23T09:59:37+5:30

कोविड-19 के कारण देश में आए संकट से निपटने की कर रहे कोशिश को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि हम पर हमला हुआ। यह हमला था। यह कोई फ्लू नहीं था। कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था।

US President Donald Trump said on Coronavirus, it was attack on America | Coronavirus: कोरोना वायरस को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया अमेरिका पर हमला, कहा- कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा

ट्रम्प ने कोरोना वायरस पर कहा, ‘अमेरिका पर हमला हुआ' (file-photo)

Highlightsकोरोना संकट पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि देश पर ‘हमला’ हुआ थाअमेरिका में कोराना वायरस से 47,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

वाशिंगटन: कोविड-19 के कारण देश में आए संकट से निपटने की कोशिश कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि देश पर ‘‘हमला’’ हुआ था। अमेरिका में कोराना वायरस से 47,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है ओर 8,52,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में दैनिक संवाददाता सम्मलेन में कहा, ‘‘ हम पर हमला हुआ। यह हमला था। यह कोई फ्लू नहीं था। कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था।’’

वह कई हजार अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेजों के परिणामस्वरूप बढ़ते अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण के बारे में किए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन वैश्विक महामारी से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए लोगों और उद्योगों की मदद के लिए सामने आया है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। क्या है? मुझे हमेशा हर चीज की चिंता रहती है। हमें इस समस्या से पार पाना ही होगा।’ उन्होंने कहा, ‘विश्व के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी रही है.... चीन से बेहतर, किसी भी अन्य देश से बेहतर।’

उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले तीन साल में इसे खड़ा किया और फिर अचानक एक दिन उन्होंने कहा कि तुम्हे इसे बंद करना होगा। अब, हम इसे दोबारा खोल रहे है और हम बेहद मजबूत होगें लेकिन दोबारा खोलने के लिए आपको उस पर कुछ धन लगाना होगा।’ 

उन्होंने कहा, ‘हमनें अपनी एयरलाइन्स बचा लीं। हमनें कई कम्पनियां बचा लीं, जो बड़ी कम्पनियां हैं और दो महीने पहले उनका बेहतरीन साल चल रहा था... और फिर अचानक से बाजार से बाहर हो गईं।’ ट्रम्प ने कहा कि देश में नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

उन्होंने कहा, ‘हाल ही में सबसे प्रभावित इलाके बनकर उभरे स्थान अब स्थिर हैं। वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बॉस्टन इलाके में मामलों में गिरावट आई है। शिकागों में मामले स्थिर बने हैं.....डेट्रायट में सबसे खराब समय निकल गया है।’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह दिखाता है कि वायरस से निपटने की अक्रामक रणनीति रंग ला रही है और कई राज्य धीरे-धीरे दोबारा खुलने की स्थिति में होंगें।’’ 

Web Title: US President Donald Trump said on Coronavirus, it was attack on America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे