पश्चिम एशिया में अमेरिका की मौजूदगी बरकरार रहेगी: वायुसेना अधिकारी

By भाषा | Updated: November 13, 2021 18:46 IST2021-11-13T18:46:42+5:302021-11-13T18:46:42+5:30

US presence in West Asia will continue: Air Force official | पश्चिम एशिया में अमेरिका की मौजूदगी बरकरार रहेगी: वायुसेना अधिकारी

पश्चिम एशिया में अमेरिका की मौजूदगी बरकरार रहेगी: वायुसेना अधिकारी

दुबई, 13 नवंबर (एपी) पश्चिम एशिया में अमेरिकी वायुसेना के एक जनरल ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी वायुसैनिकों की इस क्षेत्र में उपस्थिति बनी रहेगी क्योंकि सैन्य रणनीतिकारों का मानना है कि चीन और रूस के साथ प्रतिस्पर्धा अमेरिका के लिए अगली प्रमुख चुनौती है।

'दुबई एयरशो' से पहले पत्रकारों से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल जॉर्ज गिलोट ने स्वीकार किया कि अगस्त में अमेरिका के अफगानिस्तान से जाने के बाद अमेरिका अपनी उपस्थिति को ''समायोजित कर सकता है। ''

अमेरिकी वायुसेना का कतर के निकट प्रमुख अड्डा है, जिसके जरिये अफगानिस्तान के साथ-साथ इराक और सीरिया में अभियानों पर नजर रखी जाती है।

गिलोट ने कहा, ''मुझे ऐसा कोई परिदृश्य दिखाई नहीं देता कि अमेरिका की कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं रह गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US presence in West Asia will continue: Air Force official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे