अमेरिकी संसद ने उइगर पर विधेयक पारित किया, चीन ने एतराज जताया

By भाषा | Updated: December 5, 2019 05:41 IST2019-12-05T05:41:36+5:302019-12-05T05:41:36+5:30

चीन में उइगर समुदाय को हिरासत में लेने, प्रताड़ित करने और उत्पीड़न को खत्म करने की अपील करने वाले इस विधेयक को इससे पूर्व सीनेट ने पारित किया था।

US parliament passed bill on Uygar, China objected | अमेरिकी संसद ने उइगर पर विधेयक पारित किया, चीन ने एतराज जताया

अमेरिकी संसद ने उइगर पर विधेयक पारित किया, चीन ने एतराज जताया

Highlights प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने कहा कि यह विधेयक पारित कर संसद दिखाना चाहती है वह दबे-कुचले लोगों की पीड़ा को अनदेखा नहीं करेगी।

अमेरिका की संसद ने उइगर मानवाधिकार नीति विधेयक पारित किया है। इस विधेयक में अमेरिका द्वारा चीन में नजरबंद कर रखे गए 10,00,000 उइगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों तक संसाधनों को पहुंचाने का प्रस्ताव दिया गया है।

प्रतिनिधि सभा द्वारा उठाए गए इस कदम पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चीन के सरकारी विभागों ने बुधवार को इस विधेयक की कड़ी आलोचना करते हुए बयान जारी किया। अमेरिका के इस कदम को चीन के आंतरिक मामले में दखल देने का उदाहरण बताया गया है।

चीन की संसद के विदेश मामलों के आयोग ने कहा कि अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और शिनजियांग में मानवाधिकार को सुरक्षित करने के चीन के कदमों की तरफ आंख बंद कर लिया है। चीन में उइगर समुदाय को हिरासत में लेने, प्रताड़ित करने और उत्पीड़न को खत्म करने की अपील करने वाले इस विधेयक को इससे पूर्व सीनेट ने पारित किया था। प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने कहा कि यह विधेयक पारित कर संसद दिखाना चाहती है कि वह दबे-कुचले लोगों की पीड़ा को अनदेखा नहीं करेगी।

Web Title: US parliament passed bill on Uygar, China objected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे