अमेरिकी अधिकारियों ने चीनी अनुसंधानकर्ता के खिलाफ वीजा फर्जीवाड़े का मामला खत्म करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:28 IST2021-07-23T18:28:15+5:302021-07-23T18:28:15+5:30

US officials urge to end visa fraud case against Chinese researcher | अमेरिकी अधिकारियों ने चीनी अनुसंधानकर्ता के खिलाफ वीजा फर्जीवाड़े का मामला खत्म करने का आग्रह किया

अमेरिकी अधिकारियों ने चीनी अनुसंधानकर्ता के खिलाफ वीजा फर्जीवाड़े का मामला खत्म करने का आग्रह किया

सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया), 23 जुलाई (एपी) अमेरिकी अभियोजकों ने बृहस्पतिवार को अदालत से एक चीनी अनुसंधानकर्ता के खिलाफ वीजा फर्जीवाड़े के मामले को खत्म करने का आग्रह किया।

इस चीनी अनुसंधानकर्ता पर आरोप था कि उसने अपने वीजा आवेदन में चीनी सेना के साथ अपने संबंधों की बात को छिपाया।

सैक्रामेंटो स्थित संघीय अदालत से अभियोजकों ने जुआन तांग के खिलाफ वीजा फर्जीवाड़े के मामले को खत्म करने का आग्रह किया, लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया।

इस मामले में मुकदमा सोमवार से शुरू होना था।

अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय से इस कदम के बारे में टिप्पणी देने का आग्रह किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

तांग के वकीलों ने अदालत से कहा कि उन्होंने मामला खत्म करने के लिए अमेरिका सरकार को पर्याप्त कारण उपलब्ध कराया।

उनके वकीलों मैल्कम सेगल और टॉ जॉनसन ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि डॉ. तांग को अपनी बेटी और अपने पति के पास लौटने की अनुमति मिलेगी।’’

न्याय विभाग ने तांग और अमेरिका में रह रहे तीन अन्य वैज्ञानिकों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने चीनी सेना के सदस्य के रूप में अपने दर्जे के बारे में झूठ बोला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US officials urge to end visa fraud case against Chinese researcher

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे