हैती में अमेरिकी अधिकारी ने शरणार्थियों के साथ बर्ताव के लिए माफी मांगी

By भाषा | Updated: October 2, 2021 12:09 IST2021-10-02T12:09:35+5:302021-10-02T12:09:35+5:30

US official in Haiti apologizes for treatment of refugees | हैती में अमेरिकी अधिकारी ने शरणार्थियों के साथ बर्ताव के लिए माफी मांगी

हैती में अमेरिकी अधिकारी ने शरणार्थियों के साथ बर्ताव के लिए माफी मांगी

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती), दो अक्टूबर (एपी) अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर हैती शरणार्थियों के साथ किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगी है।

पश्चिमी गोलार्ध के लिए अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ निदेशक जुआन गोंजालेज ने ये टिप्पणियां हैती की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान शुक्रवार को कीं। वह शरणार्थी और अन्य मुद्दों पर स्थानीय नेताओं से बातचीत करने के लिए हैती आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि यह अन्याय है, यह गलत है। हैती के गौरवान्वित लोग या कोई भी शरणार्थी सम्मानित व्यवहार पाने का हकदार है।’’

अमेरिकी सरकार हैती शरणार्थियों के बर्ताव के लिए हाल में तब आलोचनाओं के घेरे में आयी थी जब घोड़े पर सवार कुछ लोग हैती के शरणार्थियों को भगाते हुए दिखे।

अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग के अनुसार, अमेरिका ने 19 सितंबर से लेकर अब तक डेल रियो से 43 विमानों पर हैती के करीब 4,600 शरणार्थियों को देश से बाहर भेजा है।

गोंजालेज ने कहा कि सीमा पर शरणार्थियों का एकत्रित होना सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘‘खतरा बहुत बड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US official in Haiti apologizes for treatment of refugees

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे