अमेरिका में टेक्सास के नौसैन्य हड्डे पर हमले की जांच आतंकवाद से जुड़े मामले के तौर पर होगी

By भाषा | Updated: May 22, 2020 11:35 IST2020-05-22T11:31:54+5:302020-05-22T11:35:16+5:30

अमेरिका में टेक्सास के नौसैन्य हड्डे पर गोलीबारी हुई है। इस हमले में एक नाविक घायल हो गया और हमलावर की मौत हो गई। इसकी जांच आतंकवाद से जुड़े मामले के तौर पर की जाएगी। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि नौसैन्य वायु स्टेशन-कॉपर्स क्रिस्टी में यह गोलीबारी बृहस्पतिवार सुबह करीब सवा छह बजे हुई।

US Navy Naval Bone Attack, Investigation as Terrorism Case | अमेरिका में टेक्सास के नौसैन्य हड्डे पर हमले की जांच आतंकवाद से जुड़े मामले के तौर पर होगी

टेक्सास में नौसैन्य अड्डे पर हुआ हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिका में टेक्सास के नौसैन्य हड्डे पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच ‘‘आतंकवाद से जुड़े’’ मामले के तौर पर की जा रही है।अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि नौसैन्य वायु स्टेशन-कॉपर्स क्रिस्टी में यह गोलीबारी बृहस्पतिवार सुबह करीब सवा छह बजे हुई।

कॉर्पस क्रिस्टी: अमेरिका में टेक्सास के नौसैन्य हड्डे पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच ‘‘आतंकवाद से जुड़े’’ मामले के तौर पर की जा रही है। इस हमले में एक नाविक घायल हो गया और हमलावर की मौत हो गई। एफबीआई ने बृहस्पतिवार को यह कहा। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि नौसैन्य वायु स्टेशन-कॉपर्स क्रिस्टी में यह गोलीबारी बृहस्पतिवार सुबह करीब सवा छह बजे हुई।

बंदूकधारी ने एक वाहन में सवार होकर नौसैन्य अड्डे के द्वार से तेजी से घुसने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने समय पर अवरोधक लगा कर उसे रोक दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावर कार से उतरा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें नौसेना का एक नाविक घायल हो गया। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बंदूकधारी मारा गया।

एफबीआई के विशेष एजेंट लियाह ग्रीव्स ने बृहस्पतिवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एजेंसी इस गोलीबारी की ‘‘आतंकवाद संबंधी घटना’’ के रूप में जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोाशिश की जा रही है कि इसमें और कौन शामिल है। ग्रीव्स ने कहा, ‘‘हमें विश्वास हो गया कि नौसैन्य वायु स्टेशन कॉर्पस क्रिस्टी में हुई घटना आतंकवाद से जुड़ी है।

’’ उन्होंने कहा कि राज्य, स्थानीय और संघीय सहयोगियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है। ग्रीव्स ने यह नहीं बताया कि इस हमले का कारण क्या हो सकता है या जांचकर्ता इस नतीजे पर कैसे पहुंचे कि यह आतंकवादी हमला था। 

Web Title: US Navy Naval Bone Attack, Investigation as Terrorism Case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे