अमेरिकी सांसदों ने आव्रजन प्रक्रिया में बड़े बदलाव की मांग की
By भाषा | Updated: December 12, 2020 15:51 IST2020-12-12T15:51:23+5:302020-12-12T15:51:23+5:30

अमेरिकी सांसदों ने आव्रजन प्रक्रिया में बड़े बदलाव की मांग की
वाशिंगटन, 12 दिसंबर भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल समेत कई प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडन से डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों को बदलने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया है और एक न्यायोचित तथा निष्पक्ष आव्रजन प्रणाली की वकालत की है।
प्रमिला जयपाल और कांग्रेस में उनके कई सहयोगियों ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव में कांग्रेस से अनुरोध किया कि मौजूदा निर्वासन प्रणाली में सुधार के लिए मानवीय और समुदाय केंद्रित विकल्प तैयार किये जाएं जिनमें कानूनी सहायता मिलने समेत अन्य चीजें शामिल हों।
प्रमिला ने कांग्रेस सदस्यों जीसस गार्सिया, वेरोनिका एस्कोबार, अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कार्टेज, जूडी चू और वेटे क्लार्क के साथ आव्रजन प्रणाली में बदलाव के लिए प्रगतिशील दृष्टिकोण के रूप में प्रस्ताव को पेश किया। उन्होंने ऐसी प्रणाली की वकालत की जो सम्मान पर आधारित हो और जिसमें प्रभावित लोगों की जरूरतें निहित हों।
‘रोडमैप टू फ्रीडम रिजॉल्यूशन’ को 117वीं कांग्रेस के प्रारंभ में प्रस्तुत किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।