अमेरिका ने ईरान समर्थित मिलीशिया को निशाना बनाकर सीरिया, इराक में किए हवाई हमले

By भाषा | Updated: June 28, 2021 16:36 IST2021-06-28T16:36:26+5:302021-06-28T16:36:26+5:30

US launches air strikes in Syria, Iraq targeting Iran-backed militias | अमेरिका ने ईरान समर्थित मिलीशिया को निशाना बनाकर सीरिया, इराक में किए हवाई हमले

अमेरिका ने ईरान समर्थित मिलीशिया को निशाना बनाकर सीरिया, इराक में किए हवाई हमले

वाशिंगटन, 28 जून (एपी) अमेरिका ने इराक और सीरिया के बीच सीमा के निकट ‘‘ईरान समर्थित मिलीशिया समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों’’ को निशाना बनाकर रविवार को हवाई हमले किए।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि ये मिलीशिया समूह इराक में अमेरिकी बलों के खिलाफ मानवरहित यान से हमला करने के लिए इन ठिकानों का इस्तेमाल कर रहे थे। किर्बी ने बताया कि अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर सीरिया में दो और इराक में एक यानी कुल तीन ठिकानों पर हमले किए। इन ठिकानों से मिलीशिया समूह अपने अभियान चलाते थे और यहां हथियार भी रखते थे।

उन्होंने इन हमलों को ‘‘रक्षात्मक’’ करार देते हुए कहा कि ये हमले ‘‘इराक में अमेरिकी हितों को निशाना बनाकर किए जा रहे ईरान समर्थित समूहों के हमलों’’ के जवाब में किए गए। किर्बी ने कहा, ‘‘अमेरिका ने स्थिति बिगड़ने के जोखिम को कम करने के लिए और हमले रोकने की खातिर एक स्पष्ट संदेश भेजने के लिए आवश्यक, उचित और सोच-समझकर कार्रवाई की।’’

यह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा इलाके में किया गया दूसरा हमला है। इससे पहले फरवरी में अमेरिका ने इराकी सीमा के निकट सीरिया में ‘‘ईरान समर्थित मिलीशिया समूहों के ठिकानों’’ के खिलाफ हवाई हमले किए थे।

किर्बी ने कहा, ‘‘बाइडन इस बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि वह अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगे। इराक में अमेरिकी हितों को निशाना बनाकर किए गए ईरान समर्थित समूहों के हमलों के मद्देनजर राष्ट्रपति ने इस तरह के हमलों को बाधित करने और रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई का निर्देश दिया।’’

पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जहां तक अंतरराष्ट्रीय कानून की बात है, तो अमेरिका ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के तहत काम किया। हमले खतरे से निपटने के लिए आवश्यक थे और ये उचित रूप से सीमित दायरे में किए गए।’’

इस बीच दो इराकी मिलीशिया अधिकारियों ने बगदाद में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि सीरिया के साथ लगती सीमा के पास हवाई हमले में चार मिलीशिया मारे गए। उन्होंने कहा कि पहला हमला सीरियाई क्षेत्र के अंदर एक हथियार केन्द्र पर हुआ, जहां मिलीशिया मारे गए थे। दूसरा हमला सीमा पट्टी पर हुआ।

सीरियाई संघर्ष पर नजर रखने वाले समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि हवाई हमलों में कम से कम पांच इराकी मिलीशिया मारे गए है।

प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिकी हवाई हमले निशाना बनाकर और एक गंभीर एवं विशेष खतरे के जवाब में उचित रूप से किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले सैन्य नायकों की रक्षा करना शीर्ष प्राथमिकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US launches air strikes in Syria, Iraq targeting Iran-backed militias

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे