अमेरिका : नॉर्थ कैरोलिना में क्यूवीसी वितरण केंद्र को आग से नुकसान

By भाषा | Updated: December 19, 2021 13:24 IST2021-12-19T13:24:13+5:302021-12-19T13:24:13+5:30

US: Fire damages QVC distribution center in North Carolina | अमेरिका : नॉर्थ कैरोलिना में क्यूवीसी वितरण केंद्र को आग से नुकसान

अमेरिका : नॉर्थ कैरोलिना में क्यूवीसी वितरण केंद्र को आग से नुकसान

रॉकी माउंट (अमेरिका), 19 दिसंबर (एपी) अमेरिाक के नॉर्थ कैरोलिना में क्यूवीसी होम-शॉपिंग टेलीविजन नेटवर्क के वितरण केंद्र में आग लग गई, जिससे वितरण केंद्र को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘द न्यूज एंड ऑब्जर्वर’ ने बताया कि रॉकी माउंट के पास कंपनी के केंद्र में शनिवार को दमकल की लगभग 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम किया। हालांकि, तत्काल किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।

एजकॉम्बे काउंटी के प्रबंधक एरिक इवांस के अनुसार, केंद्र के सभी कर्मचारी सुरक्षित प्रतीत होते हैं। इवांस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘घटना के समय वहां कर्मचारी मौजूद थे। हालांकि, वे भवन का जायजा लेने के बाद ही मूल्यांकन करने में सक्षम होंगे।’’

इवांस ने बताया कि 12 लाख वर्ग फुट (365,000 वर्ग मीटर) में फैले केंद्र का ‘‘मुख्य हिस्सा’’ नष्ट हो गया लगता है। इवांस के अनुसार, आग के कारणों की जांच की जा रही है।

क्यूवीसी ने शनिवार को आग लगने की घटना के बारे में ट्वीट के जरिए एक बयान में कहा, ‘‘हम वर्तमान में अपनी टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम इस घटना के पूर्ण प्रभाव को समझने का प्रयास कर रहे हैं, इसमें माल की ढुलाई और आपूर्ति पर कोई प्रभाव न पड़े, यह भी शामिल है, हम आगे के विवरण साझा करेंगे।’’

क्यूवीसी इंक पेनसिल्वेनिया के वेस्ट चेस्टर में स्थित है और क्यूरेट रिटेल इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। रॉकी माउंट एरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एक फेसबुक संदेश पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि आग से 2,500 परिवार प्रभावित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US: Fire damages QVC distribution center in North Carolina

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे