अमेरिका के रक्षा प्रमुख ने हाइपरसोनिक हथियारों के लिए चीन के अभियान की निंदा की
By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:36 IST2021-12-02T16:36:00+5:302021-12-02T16:36:00+5:30

अमेरिका के रक्षा प्रमुख ने हाइपरसोनिक हथियारों के लिए चीन के अभियान की निंदा की
सियोल, दो दिसंबर (एपी) अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन के हाइपरसोनिक हथियारों के परीक्षण से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और उन्होंने चीन द्वारा संभावित खतरों से निपटने में अमेरिकी सहयोग का संकल्प दोहराया।
ऑस्टिन ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ सियोल में वार्षिक सुरक्षा वार्ता की जो चीन और उत्तर कोरिया के कारण क्षेत्र में पैदा चुनौतियों पर केंद्रित थी।
ऑस्टिन ने चीन के हालिया हाइपरसोनिक हथियारों के जुलाई में किए गए परीक्षण पर चर्चा करते हुए कहा, ‘‘हमें पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) की सैन्य क्षमताओं को लेकर चिंता है और इन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इस तरह के परीक्षण से क्षेत्र में तनाव बढ़ जाता है।’’ ऑस्टिन ने कहा, ‘‘यह सिर्फ इस बात को रेखांकित करता है कि हम पीआरसी को अपनी चुनौती क्यों मानते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पीआरसी से अपने और अपने सहयोगियों के लिए संभावित खतरों के खिलाफ बचाव में सहयोग करना जारी रखेंगे।’’
पिछले महीने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने कहा कि अमेरिका हाइपरसोनिक हथियारों पर भी काम कर रहा है। लेकिन वाशिंगटन में इस बात की चिंता है कि वह इस तरह के हथियारों को आगे बढ़ाने में चीन और रूस से पिछड़ रहा है। रूस ने सोमवार को कहा कि उसकी नौसेना ने हथियार प्रणाली के नवीनतम प्रक्षेपण में एक संभावित हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
हाइपरसोनिक हथियार ध्वनि की गति से पांच गुना अधिक गति से उड़ते हैं और ये अपनी गति के कारण मिसाइल रक्षा प्रणालियों की संभावित महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का तर्क है कि हाइपरसोनिक हथियारों से युद्ध को रोकने की अमेरिका की क्षमता में बहुत कम इजाफा होगा और चिंता है कि इससे एक नयी, अस्थिर हथियारों की दौड़ को बढ़ावा मिलेगा।
उत्तर कोरिया पर, ऑस्टिन ने कहा कि उन्होंने और दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सुह वूक ने उत्तर कोरिया से खतरे का सामना करने के लिए द्विपक्षीय एकजुटता सहित कई विषयों पर चर्चा की। ऑस्टिन ने कहा कि दोनों इस बात पर सहमत हुए कि उत्तर कोरिया की मिसाइल और अन्य हथियार कार्यक्रमों की प्रगति ‘‘क्षेत्रीय सुरक्षा को तेजी से अस्थिर कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।