अमेरिका अदालतः कम उम्र के लड़के और लड़कियों से दोस्ती कर करता था यौन शोषण, दिखाता था बाल पोर्नोग्राफी, 31 वर्षीय भारतीय नागरिक साई कुमार कुररेमुला 420 माह जेल की सजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2025 10:19 IST2025-04-03T10:18:49+5:302025-04-03T10:19:41+5:30

US Court: बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी और तस्वीरें आदि देने को कहता था और जब ये लोग उसकी बात नहीं मानते थे तो वह उन्हें धमकाता था।

US Court He befriended underage boys girls sexually exploited showed child pornography 31-year-old Indian citizen Sai Kumar Kurremula sentenced 420 months in prison | अमेरिका अदालतः कम उम्र के लड़के और लड़कियों से दोस्ती कर करता था यौन शोषण, दिखाता था बाल पोर्नोग्राफी, 31 वर्षीय भारतीय नागरिक साई कुमार कुररेमुला 420 माह जेल की सजा

सांकेतिक फोटो

Highlightsआव्रजक वीजा पर ओक्लाहोमा के एडमंड में रह रहा था।तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी दी थी।परिवार को ऐसा घाव दिया है जो जीवन भर नहीं भरेगा।

न्यूयॉर्कः अमेरिका की एक संघीय अदालत ने 31 वर्षीय भारतीय नागरिक को कई बच्चों के यौन शोषण का दोषी ठहराते हुए उसे 35 साल की सजा सुनाई है। भारतीय नागरिक पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया ऐप के जरिए अपनी पहचान किशोर के तौर पर दिखाता था कम उम्र के लड़के और लड़कियों से दोस्ती करता था और उनका विश्वास जीत लेता था। आरोप है कि ये उन्हें बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी और तस्वीरें आदि देने को कहता था और जब ये लोग उसकी बात नहीं मानते थे तो वह उन्हें धमकाता था।

अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट ट्रॉस्टर ने एक बयान में कहा कि भारतीय नागरिक साई कुमार कुररेमुला को तीन बच्चों के यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री रखने के जुर्म में 420 माह जेल की सजा सुनाई गई है। वह आव्रजक वीजा पर ओक्लाहोमा के एडमंड में रह रहा था।

पिछले सप्ताह दिए गए आदेश में अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स गुडविन ने कहा कि सजा पूरी होने पर रिहा होने के बाद भी वह आजीवन निगरानी में रहेगा। गुडविन ने कहा कि कुररेमुला ने पीड़ितों और उनके परिवार को ऐसा घाव दिया है जो जीवन भर नहीं भरेगा।

मामले की सुनवाई के दसौरान कुररेमुला ने कबूल किया कि उसने एक नाबालिग को धमकी दी कि वह उसके घर जाएगा और उसके माता-पिता को उसकी अश्लील तस्वीरें दिखाएगा। उसने एक अन्य नाबालिग को उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी दी थी।

Web Title: US Court He befriended underage boys girls sexually exploited showed child pornography 31-year-old Indian citizen Sai Kumar Kurremula sentenced 420 months in prison

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे