गोलीबारी की दो घटनाओं से दहला अमेरिका, एक हमलावर सहित 30 लोगों की मौत, ट्रंप ने कहा- घृणित हरकत की निंदा करता हूं

By भाषा | Updated: August 5, 2019 00:39 IST2019-08-05T00:39:58+5:302019-08-05T00:39:58+5:30

गोलीबारी की इन घटनाओं से अमेरिका सदमे में है। गोलीबारी की पहली घटना शनिवार को टेक्सास के अल पासो शहर में स्थित भीड़ भाड़ वाले वालमार्ट स्टोर में हुई जहां 21 साल के युवक ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे इसमें 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि 26 अन्य घायल हो गए ।

US: 30 people dead, including an attacker in two firing incidents, Donald Trump condemns | गोलीबारी की दो घटनाओं से दहला अमेरिका, एक हमलावर सहित 30 लोगों की मौत, ट्रंप ने कहा- घृणित हरकत की निंदा करता हूं

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

अमेरिका के टेक्सास एवं ओहियो राज्य में पिछले 24 घंटे में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में एक हमलावर समेत 30 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एक घटना की वजह नफरत आधारित अपराध समझा जा रहा है।

गोलीबारी की इन घटनाओं से अमेरिका सदमे में है। गोलीबारी की पहली घटना शनिवार को टेक्सास के अल पासो शहर में स्थित भीड़ भाड़ वाले वालमार्ट स्टोर में हुई जहां 21 साल के युवक ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे इसमें 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि 26 अन्य घायल हो गए ।

इसके कुछ ही घंटे बाद गोलीबारी की ताजा घटना ओरेगन के डेटन में हुई जहां एक व्यक्ति ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर नौ लोगों को मार दिया।  इसके बाद पुलिस ने हमलावर को भी गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी।

ओहियो प्रांत में हुई इस गोलीबारी में 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। डेटन पुलिस ने बताया, ‘‘हमलावर मारा गया है । नौ अन्य लोग भी मारे गए हैं । कम से कम 16 अन्य अस्पताल में भर्ती हुए हैं ।’’

अल पासो के पुलिस प्रमुख ग्रेग एलन ने कहा, “घायलों एवं मृतकों में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं।” उन्होंने कहा, “कहने की जरूरत नहीं है यह स्थिति बहुत भयावह है।” वॉलमार्ट स्टोर शनिवार की सुबह कई मिनट तक गोलियों की आवाज और उससे निकलने वाले धुएं से भरा रहा। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। स्टोर के कर्मचारी और ग्राहक जिनमें से कुछ खून से लथपथ थे, दरवाजों से बाहर की ओर भागे। कुछ गलियारे में इधर-उधर दुबक गए।

फोन कैमरों से बनाए गए वीडियो में स्टोर के पार्किंग वाले इलाके में कई शव बिखरे नजर आ रहे हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबोट ने कहा कि गोलीबारी में 20 लोग मारे गए और 26 अन्य घायल हो गए।

अबोट ने कहा, “टेक्सास अल पासो के लोगों के लिए दुखी हैं।” उन्होंने कहा, “वह दिन जो आराम से खरीददारी करने के लिहाज से सबके लिए एक सामान्य दिन होता, टेक्सास के इतिहास के सबसे भयावह दिनों में से एक बन गया।”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य बता कर इसकी निंदा की है और कहा है कि मासूम लोगों की हत्या को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। ट्रंप ने ट्वीट किया, “मैं जानता हूं कि मेरे साथ देश का प्रत्येक व्यक्ति इस घृणित हरकत की निंदा करता है। मासूम लोगों की हत्या किए जाने के पीछे किसी कारण या बहाने को सही नहीं ठहराया जा सकता। मेलानिया और मैं टेक्सास के लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर करते हैं।”

मेक्सिको के विदेश मामलों के मंत्री मार्सेला एबरार्ड ने कहा कि घायलों में मेक्सिको के भी छह नागरिक शामिल हैं। घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डेल सोल मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता विक्टर गुरेरो ने कहा कि अस्पताल 11 घायलों का इलाज कर रहा है। उन्होंने कहा कि नौ की हालत नाजुक है और अन्य दो की हालत स्थिर हैं। घायलों की उम्र 35 से 82 साल के बीच है।

वहीं, अल पासो के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता रेयान मेल्के ने 13 घायलों के भर्ती होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में दो साल के एक बच्चे समेत दो नाबालिग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को मामूली से लेकर घातक चोटें आईं हैं।

अधिकारियों ने बंदूकधारी की पहचान डलास उपनगर के निवासी पैट्रिक क्रूसियस के तौर पर की है। उसने वालमार्ट के बाहर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उनका कहना है कि वह श्वेत क्रूसियस के घोषणापत्र की जांच कर रहे हैं जिसे संभवत: गोलीबारी से पहले पोस्ट किया गया।

इसमें इस हमले को “टेक्सास में लातिन अमेरिकियों के आक्रमण” का जवाब बताया गया है। यह घोषणापत्र श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ दिखाने वाली भाषा एवं आप्रवासियों एवं लातिन अमेरिकियों के खिलाफ नस्ली घृणा से भरा हुआ है जिसमें उन पर नौकरियां छीनने का आरोप लगाया गया है।

जांच प्रक्रिया से अवगत एक सूत्र का हवाला देते हुए सीएनएन ने कहा कि एफबीआई ने गोलीबारी में घरेलू स्तर पर आतंकवाद संबंधी जांच शुरू कर दी है जो राज्य की जांच के बराबर चलेगी और जिसमें टेक्सास के अधिकारियों की जांच प्रमुख रहेगी।

क्रूसियस से संबंधित माने जा रहे ट्विटर के एक अकाउंट को शनिवार शाम बंद कर दिया गया था। ट्वीट में ट्रंप की और खासकर अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाने के उनके प्रयासों की तारीफ की गई है।” अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना हुई है। इससे पहले पिछले सप्ताह के अंत में कैलिफोर्निया में इसी तरह लोगों के समूह पर गोलियां चलाई गईं थी। वॉलमार्ट के सीईओ डोग मैकमिलन ने कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मुझे एक ही हफ्ते के भीतर दूसरी बार संवेदना व्यक्त करने के संदेश भेजने पड़े हैं।”

Web Title: US: 30 people dead, including an attacker in two firing incidents, Donald Trump condemns

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे