ऑस्ट्रेलिया में दस हजार ऊंटों को मारने का आदेश, वजह जान रह जाएंगे हैरान

By रजनीश | Updated: January 8, 2020 12:20 IST2020-01-08T12:20:36+5:302020-01-08T12:20:36+5:30

ऑस्ट्रेलिया में लगभग कुल 12 लाख ऊंट हैं जिनकी आबादी को कंट्रोल करने के लिए ऑपरेशन में 5 दिन लगने की उम्मीद है। एबीसी न्यूज के मुताबिक मारे गए ऊंटों को जलाने या दफनाने से पहले उनके शव को सूखने के लिए छोड़ दिया जाएगा।

Up to 10,000 camels will be shot killed during major Australian drought Claim they drink too much water | ऑस्ट्रेलिया में दस हजार ऊंटों को मारने का आदेश, वजह जान रह जाएंगे हैरान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlights19वीं शदी को दौरान ऊंटों को भारत और अफगानिस्तान से लाया गया था और परिवहन और निर्माण कार्यों के लिए उपयोग किया गया था। एपीवाई की बोर्ड मेंबर मारिता बाकेर का कहना है कि जानवर घर के चारों तरफ रहते हैं और एयर कंडीशनर के माध्यम से पानी पीने की कोशिश कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा आदेश जारी हुआ है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल साउथ ऑस्ट्रेलिया में 10,000 से ज्यादा ऊंटों को मारने का ऑर्डर दे दिया गया है। ऊंटों को प्रोफेशनल एक्सपर्ट शूटर हेलीकॉप्टर के जरिए मारेंगे। इसके पीछे का कारण सूखाग्रस्त साउथ ऑस्ट्रेलिया में ऊंटों का ज्यादा पानी पीना बताया जा रहा है।

शूटर अपने काम को बुधवार को अंजाम देंगे। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अनंगु पीतजंतजतारा यनकुनितज्जतजरा लैंड्स (Anangu Pitjantjatjara Yankunytjatjara lands-APY) के अबॉर्जिनल नेता ने यह आदेश जारी किया है।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जानवर समुदायों में प्रवेश कर रहे हैं और वे पानी के तलाश में रहते हैं। लोगों का कहना है कि हम ऐसी असुविधाजनक स्थिति में फंस गए हैं जहां जानवर घरों में घुस जाते हैं और उनकी बदबू और भारी संख्या से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। जानवर घर के चारों तरफ रहते हैं और एयर कंडीशनर के माध्यम से पानी पीने की कोशिश कर रहे हैं। ये बातें एपीवाई की बोर्ड मेंबर मारिता बाकेर ने ऑस्ट्रेलिया को बताई।

जानवरों के बारे में कहा जा रहा है कि ये ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को बढ़ा रहे हैं क्योंकि वे प्रति वर्ष एक टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर मीथेन का उत्सर्जन करते हैं। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण और जल विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऊंटों की बढ़ती संख्या ने क्षेत्र में कई समस्याएं पैदा कर दी हैं। 

देशभर में लगभग कुल 12 लाख ऊंट हैं जिनकी आबादी को कंट्रोल करने के लिए ऑपरेशन में 5 दिन लगने की उम्मीद है। एबीसी न्यूज के मुताबिक मारे गए ऊंटों को जलाने या दफनाने से पहले उनके शव को सूखने के लिए छोड़ दिया जाएगा।

19वीं शदी को दौरान ऊंटों को भारत और अफगानिस्तान से लाया गया था और परिवहन और निर्माण कार्यों के लिए उपयोग किया गया था। यदि इनको मारा नहीं गया तो अगले 8 से 10 साल में इनकी संख्या दोगुनी हो जाएगी।  

Web Title: Up to 10,000 camels will be shot killed during major Australian drought Claim they drink too much water

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे