उप्र: मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

By भाषा | Updated: September 8, 2021 17:01 IST2021-09-08T17:01:31+5:302021-09-08T17:01:31+5:30

UP: A man was beaten to death in a minor dispute | उप्र: मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

उप्र: मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

भदोही (उत्तर प्रदेश), आठ सितंबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर इलाके में बुधवार को कुएं में गंदगी फेंकने से रोकने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरिहरपुर गांव में कपूरचंद नामक व्यक्ति अपने घर के पास स्थित कुएं में गंदगी फेंक रहा था तभी उसके रिश्तेदार शेषमणि और उसकी पत्नी मनोरमा देवी ने कपूरचंद को रोका जिस पर कपूरचंद ने दोनों से मारपीट शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि यह देख शेषमणि के बेटे सचिन कुमार और सुशील मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने पिता की मदद से कपूरचंद को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शेषमणि और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: A man was beaten to death in a minor dispute

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे