जॉर्जिया में एक रेस्टोरेंट में गोलीबारी के बाद विश्वविद्यालय परिसर को बंद किया गया

By भाषा | Updated: December 7, 2020 08:31 IST2020-12-07T08:31:31+5:302020-12-07T08:31:31+5:30

University campus closed after firing at a restaurant in Georgia | जॉर्जिया में एक रेस्टोरेंट में गोलीबारी के बाद विश्वविद्यालय परिसर को बंद किया गया

जॉर्जिया में एक रेस्टोरेंट में गोलीबारी के बाद विश्वविद्यालय परिसर को बंद किया गया

केनेसॉ (अमेरिका), सात दिसंबर (एपी) जॉर्जिया में रविवार को एक मेक्सिकन रेस्टोरेंट में गोलीबारी की घटना के बाद उसके करीब स्थित एक विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को कमरे के दरवाजे बंद करने और बत्तियां बुझाने को कहा गया।

केनेसॉ स्टेट यूनिवर्सिटी ने दोपहर करीब पौने तीन बजे मेरियटा परिसर में ‘सशस्त्र घुसपैठिए’ के बारे में सूचना भेजी। हालांकि एक घंटे बाद विश्वविद्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया कि संदिग्ध पकड़ा गया है।

मेरियटा पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति विश्वविद्यालय के निकट स्थित एल रेंचेरो रेस्टोरेंट में गोली चलाकर वहां से भाग निकला था। बाद में उस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया।

हालांकि पुलिस ने हमलावर तथा गोलीबारी की घटना के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: University campus closed after firing at a restaurant in Georgia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे