ईश्वर के खिलाफ हैं, कोई धर्म नहीं, बाइबल को नुकसान पहुंचाओ, डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर किया निजी हमला

By भाषा | Updated: August 7, 2020 13:30 IST2020-08-07T13:30:09+5:302020-08-07T13:30:09+5:30

बाइडेन ने ट्रम्प की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘‘मेरी आस्था पर हमला करना राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए शर्म की बात है।’’ पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि उनकी आस्था उनके जीवन का आधार रही है और उसने दुख के समय में उन्हें सुकून दिया है।

United States america president donald trump attacks joe biden claims 'hurt God' if elected president | ईश्वर के खिलाफ हैं, कोई धर्म नहीं, बाइबल को नुकसान पहुंचाओ, डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर किया निजी हमला

ट्रम्प ने ओहायो में प्रचार मुहिम के दौरान व्यापार को प्रोत्साहित करने के उनके प्रयासों का भी जिक्र किया।

Highlightsदूसरों को परेशान करने वाले अन्य असुरक्षित लोगों की तरह राष्ट्रपति ट्रम्प का यह बयान किसी ओर के बारे में बताने के बजाए यह दर्शाता है कि वह स्वयं कैसे व्यक्ति हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ये शब्द दर्शाते हैं कि यह व्यक्ति राजनीतिक लाभ के लिए कितना भी नीचे गिर सकता है।’’

क्लीवलैंडः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में होने वाले वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एवं अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन पर ओहायो में अपनी चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान निजी हमला किया और ईश्वर पर बाइडेन की आस्था को लेकर सवाल उठाए।

ट्रम्प ने बाइडेन के बारे में कहा, ‘‘वह कट्टरपंथी वाम एजेंडे का पालन कर रहे हैं, अपनी बंदूकों को फेंक दीजिए, अपने दूसरे संशोधन को नष्ट कर दीजिए, कोई धर्म नहीं, बाइबल को नुकसान पहुंचाओ, ईश्वर को नुकसान पहुंचाओ। वह ईश्वर के खिलाफ हैं। वह बंदूकों के खिलाफ हैं। वह हमारी ऊर्जा के खिलाफ हैं। मुझे नहीं लगता कि वह ओहायो में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।’’

बाइडेन ने ट्रम्प की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘‘मेरी आस्था पर हमला करना राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए शर्म की बात है।’’ पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि उनकी आस्था उनके जीवन का आधार रही है और उसने दुख के समय में उन्हें सुकून दिया है।

बाइडेन ने कहा, ‘‘दूसरों को परेशान करने वाले अन्य असुरक्षित लोगों की तरह राष्ट्रपति ट्रम्प का यह बयान किसी ओर के बारे में बताने के बजाए यह दर्शाता है कि वह स्वयं कैसे व्यक्ति हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये शब्द दर्शाते हैं कि यह व्यक्ति राजनीतिक लाभ के लिए कितना भी नीचे गिर सकता है।’’ ट्रम्प ने ओहायो में प्रचार मुहिम के दौरान व्यापार को प्रोत्साहित करने के उनके प्रयासों का भी जिक्र किया।

बच्चों के कोविड-19 से ‘‘लगभग सुरक्षित’’ होने का दावा करने वाली ट्रम्प की पोस्ट फेसबुक ने हटाई

सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की वह पोस्ट हटा दी है, जिसमें बच्चों के कोविड-19 से ‘‘लगभग सुरक्षित’’ होने का दावा किया गया था। फेसबुक ने कहा कि यह कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने के खिलाफ उसकी नीति का उल्लंघन है।

सोशल मीडिया मंच ने पहली बार ट्रम्प की कोई पोस्ट अपने मंच से हटाई है। ट्रम्प के प्रचार अभियान दल ने बुधवार को ‘फॉक्स न्यूज चैनल’ को दिए ट्रम्प के एक साक्षात्कार का क्लिप (वीडियो) साझा किया था। वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया था कि बच्चे कोविड-19 से ‘‘लगभग सुरक्षित’’ हैं।

फेसबुक नीति के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘वीडिया में गलत दावा किया गया है कि लोगों का एक समूह कोविड-19 से सुरक्षित है। यह कोविड-19 को लेकर गलत सूचना फैलाने की हमारी नीति का उल्लंघन है।’’ उस पोस्ट पर अब लिखा आ रहा है ‘‘यह पोस्ट अब मौजूद नहीं है।’’ फेसबुक ने पहली बार ट्रम्प की कोई पोस्ट हटाई है।

Web Title: United States america president donald trump attacks joe biden claims 'hurt God' if elected president

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे