अफगानिस्तान को गेहूं दान देने के मामले में भारत से वार्ता कर रहा संयुक्त राष्ट्र

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:21 IST2021-10-07T20:21:26+5:302021-10-07T20:21:26+5:30

United Nations in talks with India on donating wheat to Afghanistan | अफगानिस्तान को गेहूं दान देने के मामले में भारत से वार्ता कर रहा संयुक्त राष्ट्र

अफगानिस्तान को गेहूं दान देने के मामले में भारत से वार्ता कर रहा संयुक्त राष्ट्र

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, सात अक्टूबर अफगानिस्तान में गंभीर मानवीय स्थिति के बीच संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) युद्ध प्रभावित देश को गेहूं दान करने के लिए भारत के साथ चर्चा कर रहा है जोकि अब तालिबान के नियंत्रण में है।

अफगानिस्तान में डब्ल्यूएफपी की प्रतिनिधि और निदेशक मैरी एलेन मैग्रोर्टी से बुधवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान सवाल किया गया कि क्या संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने इस साल अफगानिस्तान को अधिक गेहूं दान करने के लिए भारत से संपर्क किया है, इस पर उन्होंने कहा, ''हां, जहां तक मुझे पता है, भारत में हमारे स्थानीय कार्यालय के साथ इस बारे में बातचीत चल रही है।''

मैरी ने कहा, ''यह बातचीत कुछ सप्ताह से चल रही है इसलिए उम्मीद है कि हमें अच्छे नतीजे मिल सकते हैं और आशा है कि फिर से दान आएगा... जैसा कि मैंने कहा, अफगानिस्तान में इस साल 25 लाख टन गेहूं की कमी है। ऐसे में हमें वह सभी मदद चाहिए जो हमें मिल सकती हैं।''

पिछले साल भारत ने अफगान नागरिकों के लिए सहायता के रूप में 75,000 मीट्रिक टन गेहूं दान किया था। काबुल में भारतीय दूतावास ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि कोविड-19 महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा बढ़ाने में अफगानिस्तान की सहायता करने के उद्देश्य से चाबहार बंदरगाह के जरिए अप्रैल और सितंबर 2020 के बीच 10 किस्तों में गेहूं की आपूर्ति की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: United Nations in talks with India on donating wheat to Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे