Breaking News: UN ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन TTP के प्रमुख नूर वली महसूद को वैश्विक आतंकवादी किया घोषित

By भाषा | Updated: July 17, 2020 13:34 IST2020-07-17T13:30:37+5:302020-07-17T13:34:41+5:30

नूर वली महसूद (Mufti Noor Wali Mehsud) को जून 2018 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehrik-i-Taliban Pakistan) के प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह की मौत के बाद इस आतंकवादी संगठन का प्रमुख बनाया गया था।

United Nations designates Pakistan Taliban leader Noor Mehsud as global terrorist | Breaking News: UN ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन TTP के प्रमुख नूर वली महसूद को वैश्विक आतंकवादी किया घोषित

नूर वली महसूद (Mufti Noor Wali Mehsud)

Highlightsतहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) संगठन को अलकायदा से संबंध रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 29 जुलाई, 2011 को काली सूची में डाला था।नूर वली महसूद (Mufti Noor Wali Mehsud) की अब संपत्तियां कुर्क की जा सकेंगी और यात्रा पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehrik-i-Taliban Pakistan) के प्रमुख नूर वली महसूद (Mufti Noor Wali Mehsud)  को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। संरा सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल एवं अलकायदा प्रतिबंध समिति ने 42 वर्षीय महसूद को गुरुवार को प्रतिबंध सूची में डाला। अब इस पाकिस्तानी नागरिक की संपत्तियां कुर्क की जा सकेंगी, उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाया जा सकता है और हथियार रखने पर रोक लगाई जा सकेगी।

प्रतिबंध समिति ने कहा कि महसूद को ‘‘अलकायदा से संबंधित समूहों का समर्थन करने, उनकी आतंकवादी गतिविधियों का वित्तपोषण करने, योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के कारण इस सूची में डाला गया है।’’ महसूद जून 2018 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह की मौत के बाद इस आतंकवादी संगठन का प्रमुख बना था।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इस संगठन को अलकायदा से संबंध रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 29 जुलाई, 2011 को काली सूची में डाला था। प्रतिबंध समिति ने कहा, ‘‘नूर वली के नेतृत्व में टीटीपी ने जुलाई 2019 में उत्तर वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले समेत पूरे पाकिस्तान में कई भयावह आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया। अगस्त 2019 में खैबर पख्तूनख्वाह में पाकिस्तानी सैनिकों पर हुए बम हमले में भी उसी का हाथ था।’’

समिति ने कहा कि समूह ने एक मई, 2010 को टाइम्स स्क्वेयर पर हुए बम हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने अप्रैल 2010 में पेशावर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था जिसमें कम से कम छह पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे और 20 अन्य घायल हुए थे।

आतंकवादी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आतंकवादी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो ने एक ट्वीट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा महसूद को आईएसआईएल एवं अलकायदा प्रतिबंध सूची में शामिल करने का वह स्वागत करता है। सुरक्षा परिषद द्वारा किसी व्यक्ति अथवा संगठन को काली सूची में डाला जाता है तो देशों को बिना किसी विलंब के उसके आर्थिक स्रोतों, अन्य वित्तीय संपत्तियों एवं आर्थिक संसाधनों पर रोक लगानी होती है।

Web Title: United Nations designates Pakistan Taliban leader Noor Mehsud as global terrorist

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे